मध्य प्रदेश

MP में 34 आईपीएस अफसरों का तबादला, 10 जिलों के एसपी बदले

Paliwalwani
MP में 34 आईपीएस अफसरों का तबादला, 10 जिलों के एसपी बदले
MP में 34 आईपीएस अफसरों का तबादला, 10 जिलों के एसपी बदले

भोपाल. मध्य प्रदेश में आज आईएएस अफसरों के साथ आईपीएस अफसरों के भी थोक तबादले कर दिये गए. 31 आईएएस अफसरों के बाद अब 34 आईपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर कर दिया गया. 14 सीनियर आईपीएस अफसरों के साथ 10 जिलों के एसपी को बदल दिया गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

ये है तबादला सूची

  • खेल संचालक सीनियर आईपीएस अफसर पवन जैन को हटाया गया. पवन जैन को होमगार्ड डीजी बनाया.
  • रवि कुमार गुप्ता को खेल डायरेक्टर बनाया गया.
  •  जी जनार्दन को एडीजी शहडोल जोन से हटाया. उनका पीटीआरआई एडीजी पर ट्रांसफर किया गया.
  •  डीसी सागर को एडीजी शहडोल जोन बनाया गया.
  •  आशुतोष राय को एडीजी बालाघाट जोन
  •  योगेश देशमुख को एडीजी उज्जैन जोन से हटाकर बनाया साइबर सेल ADG
  •  केपी वेंकटेश्वर राव को एडीजी रीवा जोन
  •  योगेश चौधरी को एडीजी इंटेलिजेंस
  • उमेश जोगा को आईजी जबलपुर
  •  दीपिका सूरी को आईजी होशंगाबाद
  • और संतोष कुमार सिंह को आईजी उज्जैन
  • जितेंद्र सिंह कुशवाह होशंगाबाद जोन आईजी से हटाकर आईजी महिला अपराध पिएचक्यू 
  •  बीएस चौहान को आईजी जबलपुर से हटाकर आईजी  सीआइडी पिएचक्यू
  • अशोक गोयल को आईजी पुलिस सुधार पिएचक्यू

10 जिलों के एसपी बदले

गृह विभाग ने रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला, बड़वानी एसपी निमिष अग्रवाल, रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह, कटनी एसपी मयंक अवस्थी, विदिशा एसपी विनायक वर्मा, उमरिया एसपी विकास कुमार सहवाल, सीहोर एसपी शशिचन्द्र चौहान, निवाड़ी एसपी आलोक कुमार, मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी, अलीराजपुर एसपी  विजय भगवानी को बदल दिया गया है.

इन आईपीएस अफसरों को मिली जिम्मेदारी

  • नवनीत भसीन को रीवा एसपी
  • सुनील कुमार पांडे एसपी मंदसौर
  • मोनिका शुक्ला एसपी विदिशा
  • सुनील कुमार जैन एसपी कटनी
  • टीके विद्यार्थी एसपी निवाड़ी
  •  निमिष अग्रवाल एसपी पीटीएस इंदौर
  • मनोज कुमार सिंह एसपी अलीराजपुर
  •  राकेश कुमार सिंह कमांडेंट ग्वालियर
  •  मयंक अवस्थी एसपी सीहोर
  •  विनायक वर्मा एसपी रेल जबलपुर
  • दीपक कुमार शुक्ला एसपी बड़वानी
  •  गुरु करण सिंह एसपी होशंगाबाद
  •  विकास कुमार सहवाल एसपी रायसेन निवेदिता गुप्ता एसपी रेल इंदौर, शशिचन्द्र चौहान एसपी पीटीएस सागर
  •  किरणलता एआईजी पुलिस मुख्यालय
  •  आलोक कुमार कमांडेंट ग्वालियर
  •  सिद्धार्थ चौधरी कमांडेंट रतलाम
  • प्रमोद सिंह सिन्हा एसपी उमरिया
  •  विजय भगवानी को एआईजी पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News