Wednesday, 09 July 2025

इंदौर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाईन करने के निर्देश : निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल

Sunil paliwal-Anil bagora
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाईन करने के निर्देश : निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाईन करने के निर्देश : निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल

● सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने व मास्क नही लगाने पर स्पॉट फाईन : निगम द्वारा अभियान चलाकर 1473 के विरूद्ध 

इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो, सीएसआई व रिमूव्हल के सुपरवाईजर व टीम को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये अलॉउसमेंट कर समझाईश देने तथा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये। जिसके अंतर्गत सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने पर पुरे शहर में अभियान चलाकर स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये।

आज भी किला मैदान झोन पर निगम कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए स्पॉट फाईन लगाकर चेतावनी दी गई। आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो, सीएसआई व रिमूव्हल के सुपरवाईजर व टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 390, मास्क नही लगाने पर 1066 के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई।  इसके साथ ही बिना अनुमति दुकान व संस्थान खोलने पर 17 के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए, इस प्रकार कुल 1473 के विरूद्ध स्पॉट फाईन कर कुल राशि रूपये 5 लाख 03 हजार से अधिक के स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई ।   

● फैक्ट्रीयो व अन्य संस्थान पर कार्यवाही 

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही करने पर निगम अधिकारियो द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए, अपने-झोन वार्ड क्षेत्रो में स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में इकरा आयरन वर्क प्रो. नवेद अंसारी उद्योग नगर के संस्थान में कर्मचारियो द्वारा मास्क का उपयोग नही करने पर 10 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।  साथ ही शिव टेडिग नेमावर रोड उद्योग नगर पर 10 हजार, साईन इंटरप्राइजेस साजन नगर पर 10 हजार, दीपक यादव साजन नगर पर 5 हजार, जयदीप मुंदडा युनाईटेड टेडिंग पर 5 हजार, योगेश काकानी इंटरप्राइजेस गोडाउन उद्योग नगर पर 10 हजार, शुभम इंटरप्राइजेस उद्योग नगर पालदा पर 3 हजार, क्रिस्टल स्टील उद्योग नगर पर 1 हजार, आयुष गोयल उद्योग नगर पर 2 हजार, अनु इंटरनेशल पर 1 हजार, मुकेश जाट पर 1 हजार, नरसिंह नमकीन सपना संगीता रोड पर 1 हजार, आशीष गर्ग सपना संगीता रोड पर 1 हजार, कौशिक मोटर्स उद्योग नगर पर 1 हजार द्वारा फैक्ट्री व संस्थान में कर्मचारियो द्वारा मास्क नही पहनने पर स्पॉट फाईन कि कार्यवाही की गई।  

● ऑटोमोबाईल कंपनी व बैंक पर कार्यवाही 

सहायक आयुक्त व उनकी टीम द्वारा लसुडिया मोरी स्थित वॉक्सवेगान ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने व मास्क नही पहनने पर 10 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।  साथ ही बैंक ऑफ बडौदा सपना संगीता रोड स्थित शाखा में कर्मचारियो द्वारा मास्क नही पहनने पर 500 का स्पॉट फाईन किया गया।  

● वाहन में सवार लोगो पर स्पॉट फाईन 

साथ ही झोन 15 सीएसआई द्वारा दशहरा मैदान रोड पर निरीक्षण के दौरान बोलेरो वाहन को रोका गया, पुछने पर डायवर ने बताया कि वह महेश्वर जा रहे है, निरीक्षण में पाया कि बोलेरो वाहन में सवार लोगो ने मास्क नही पहन रखा एवं सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नही किया जा रहा है, जिस पर सीएसआई द्वारा 1 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।   

● शराब दुकान व अन्य संस्थान पर कार्यवाही 

इसके साथ ही निगम द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नवलखा स्थित देशी मदिरा दुकान पर कर्मचारियो द्वारा मास्क नही पहनने पर 500 का स्पॉट फाईन किया गया। ग्राहक सेवा केन्द्र साजन नगर पर मास्क नही पहनने पर 500, मोहम्मद बेग सेंटर सपना- संगीता रोड पर 1 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।   

● विभिन्न क्षेत्रो में हुई सख्त कार्यवाही

झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत चेहरे पर मास्क नही पहनने पर शहर के विभिन्न स्थानो पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई, जिसके तहत कविता गुप्ता आदित्य नगर, सचिन सिंधी कालोनी, अशोक बैराठी कालोनी, मोईन खान यादव नगर, प्रकाश सांखला, सुरेश वीर सावरकर, राजकुमार सिंधी कालोनी, कृपा कॉम्पलेक्स प्रकाश प्लाजा रिव्हर साईड रोड, सनमुख टेजर टाउन, रितेश शुक्ला सिंधी कालोनी, अजित ललरेजा सिंधी कालोनी, अशोक पागनीसपागा पर 100-100 रू का स्पॉट फाईन किया गया।  साथ ही हरिसिंह साजन नगर द्वारा मास्क नही पहनने पर 1 हजार का स्पॉट फाईन, गुरूनानक स्टेशनरी पर 100 सहित कुल 1066 के विरूद्ध चेहरे पर मास्क नही पहनने पर स्पॉट फाईन किये गये। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर नरेश द्वारकापुरी पर 100, कन्हैया एव्हरफ्रेश पागनीसपागा पर 100, योगेश बीके सींधी कालोनी पर 100, गोल्डी गैरेज पागनीसपागा पर 100, फनी शाहु पागनीसपागा पर 100, नरेश हार्डवेयर सिंधी कालोनी पर 100, राठौर बैराठी कालोनी पर 100, ओमप्रकाश तेजाजी नगर पर 100 सहित कुल 390 के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर स्पॉट फाईन किये गय। उक्त निर्देश के क्रम में अनाधिकृत रूप से बिना कलेक्टर जिला इंदौर की अनुमति से संस्थान व कार्यालय, दुकान आदि संचालित करने पर शहर के विभिन्न स्थानो जिनमें श्रीकृष्ण बीज भण्डार नंदलालपुरा पर 1 हजार, रेडिमेड शॉप फेशन फोर यु विवेकानंद मार्केट मोती तबेला पर 1 हजार, अलीफ गारमेंटस मोती तबेला पर 1 हजार सहित कुल 17 दुकान/संस्थान पर रूपये 1-1 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News