इंदौर
indoremeripehchan : हाई-वे क्षेत्र की ओर से अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण
indoremeripehchan.in
इंदौर. अग्रवाल समाज हाई-वे क्षेत्र पालदा के तत्वावधान में क्षेत्र की 26 कालोनियों के 500 से अधिक परिवारों की ओर से सोमवार सुबह नवलखा स्थित पित पुरुष महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन किया गया।
संगठन के प्रमुख अरविंद बागड़ी ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, नंदकिशोर कंदोई, मनीष अग्रवाल मन्नू, दिलीप नरेड़ी एवं विकास मित्तल सहित बड़ी संख्या में हाई-वे क्षेत्र के समाजबंधु उपस्थित थे जिन्होंने अपने पितृ पुरुष को श्रद्धा सुमन समर्पित किए।





