इंदौर
INDORE UPDATE : खजराना गणेश सहित अन्य मंदिरों का बढ़ाया गया समय
Paliwalwani![INDORE UPDATE : खजराना गणेश सहित अन्य मंदिरों का बढ़ाया गया समय INDORE UPDATE : खजराना गणेश सहित अन्य मंदिरों का बढ़ाया गया समय](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/1_1625061234-indore-update-extended-timings.jpg)
इंदौर। दूसरी लहर के लॉकडाउन के दो माह बाद खजराना गणेश मंदिर के द्वार भक्तों को दर्शन के लिए खोले गए थे। पहले सिर्फ मंदिर के अंदर सिर्फ 4 से 5 भक्तों को ही एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है, जिनकी संख्या बड़ा कर 6 कर दी गई है। देर रात 8 बजे मंदिरों के पट बंद हो जाते थे, उसका समय बढ़ा कर अब रात 10 तक कर दिया गया है लेकिन मंदिर में केवल वही प्रवेश कर सकता है जिसका वैक्सीनेशन हो चुका हो। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मंदिर का गेट पास है।
इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन का समय बढ़ाया गया
रणजीत हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर व बिजासन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी अब श्रद्धालु बढऩे लगे हैं। रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास ने बताया कि पहले 200 से 250 ही श्रद्धालु आते थे, लेकिन अब 500 से 550 तो कभी 600 श्रद्धालु आ रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार एवं मंगलवार को होती है। उस दिन मंदिर भी एक घंटे ज्यादा खुला रहता है। उधर, अन्नपूर्णा एवं बिजासन मंदिर में भी पहले की अपेक्षा अब श्रद्धालु बड़ी संख्या में आने लगे हैं।