Breaking News
Friday, 02 June 2023

इंदौर

Indore News : हिंदू संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष शर्मा को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी

27 March 2023 12:56 AM Paliwalwani
हिंदू,जुड़े,कार्यकर्ता,विश्व,परिषद,मिलने,इंदौर,संतोष,शर्मा,मामले,शिकायत,पुलिस,सीसीटीवी,संगठनों,मामला,indore,news,santosh,sharma,senior,activist,hindu,organization,received,threat,separated,body

इंदौर :

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore District) में एक बार फिर हिंदू संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष शर्मा को धमकी भरा पत्र मिला है. उसकी कार की वाइपर में किसी ने चुपके से ये पत्र लगाया था. पूरे मामले की शिकायत तिलक नगर थाने (Tilak Nagar police station) में दर्ज गई है, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को पहले भी इस तरह के पत्र और धमकी मिल चुकी हैं.

इंदौर में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े एक कार्यकर्ता को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है. दरअसल, बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख संतोष शर्मा अपने निजी कार्य से शहर में भ्रमण कर रहे थे, तभी उसके चार पहिया वाहन पर उर्दू में लिखा एक पत्र मिला,जिसमें उन्हें तमाम तरह की धमकियां दी गईं.

विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता को धमकी भरे पत्र मिलने के इस मामले में पत्र मिलने के बाद फरियादी द्वारा पूरे मामले की तहरीर तिलक नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. संतोष शर्मा को पत्र के माध्यम से सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है

बता दें कि बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद से जुड़े किसी कार्यकर्ता को धमकी भरा पत्र मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को धमकी भरे पत्र भेजे जा चुके हैं. बदमाशों द्वारा पत्र के माध्यम से खुली धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News