इंदौर
Indore News : नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम : हार्डिया बोले-क्या कलेक्टर से बड़े हो गए SDM...?
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर.
इंदौर में आज फिर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत मालवा मिल से जंजीरवाल चौराहा के बीच कार्रवाई की. इस रिमूव्हल कार्रवा का भी जमकर विरोध हुआ और विवाद की स्थिति भी बनी. पार्षद नंदू पहाड़िया के विरोध के बीच लोगों ने यहां चक्काजाम भी किया.
मजे की बात यह है कि इस कार्रवाई को लेकर विधायक महेन्द्र हार्डिया ने एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने भी विधायक का फोन उठाना उचित नहीं समझा. इस पर हार्डिया भड़क गए और सोनी को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या अब एसडीएम कलेक्टर से बड़े हो गए हैं.
वहीं खबरों के अनुसार, विरोध इस बात का भी रहा कि यहां भी निगम ने दिखावटी कार्रवाई की और गरीबों की दुकानों को तो तोड़ दिया, लेकिन फुटपाथ पर जो नेताओं ने अतिक्रमण कर रखा है, उस तरफ निगम के जिम्मेदारों ने देखना भी उचित नहीं समझा...!
जिनकी अवैध होटल वे ही जनता के बीच ''नेतागिरी झाड़ने'' पहुंच गए..!
चक्काजाम की स्थिति बनी और विधायक तक को मोर्चा संभालना पड़ा...मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा के बीच हुई रिमूव्हल कार्रवाई के चलते चक्काजाम की स्थिति बनी और विधायक तक को मोर्चा संभालना पड़ा. इस बीच लोगों ने कहा कि गरीबों के तो रोजी-रोटी के साधन यहां से निगम हटा रहा है, लेकिन क्या नेताओं के उन अवैध निर्माणों पर निगम का हथोड़ा चलेगा जो 2 से 4 पट्टों की जमीन को मिलाकर अवैध होटल तान ली गई..?
बताया जा रहा है कि कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों के बीच पहुंचे एक नेता की ही एक मांसाहारी अवैध होटल यहां संचालित हो रही है, जो पट्टे की जमीन पर तान दी गई. लोगों का दबी जुबान में कहना है कि उक्त नेता की इस अवैध होटल पर प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा...?