इंदौर
Indore news : 25 अप्रैल को सांसद प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी भरेंगे नामांकन
Anil Bagoraनामांकन रैली को लेकर की रूपरेखा को लेकर की गई चर्चा
इंदौर. जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर 25 अप्रैल 2024 को सांसद शिव शंकर लालवानी की होने वाली नामांकन रैली को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी श्री जगदीश देवड़ा के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई. जिसके अंतर्गत नामांकन रैली को लेकर सभी ने अपने सुझाव साझा किए और तैयारी को लेकर चर्चा की गई, नामांकन रैली में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित होंगे, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, सांसद प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला, आइडिया पूर्व अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री आकाश विजयवर्गीय, लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया, सहसंयोजक श्री गोपाल गोयल नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड एवं सुधीर कोल्हे मुख्य रूप से उपस्थित रहे.