इंदौर

Indore News : किशोर वाधवानी के घर के सामने मटकी प्रदर्शन : पीड़ित कर्मचारियों का फूटा आक्रोश

paliwalwani
Indore News : किशोर वाधवानी के घर के सामने मटकी प्रदर्शन : पीड़ित कर्मचारियों का फूटा आक्रोश
Indore News : किशोर वाधवानी के घर के सामने मटकी प्रदर्शन : पीड़ित कर्मचारियों का फूटा आक्रोश

इंदौर. इंदौर में वेतन और पीएफ को लेकर दैनिक दबंग दुनिया संस्थान के मालिक किशोर वाधवानी के खिलाफ पीड़ित कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को ढोल की थाप पर किशोर वाधवानी के घर के सामने बैनर पोस्टर हाथ में लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। पूरी कालोनी में ढोल के साथ बैनर पोस्टर लेकर घूमे। किशोर वाधवानी मुंह छुपाकर भाग गया था। 

बुधवार को फिर दबंग दुनिया के पीड़ित कर्मचारियों का किशोर वाधवानी के घर के सामने मटकी सजाकर धरना प्रदर्शन किया गया। अब अर्थी भी सजेगी। किशोर वाधवानी ने पीड़ित कर्मचारियों का 16 महीने का वेतन नहीं दिया और सालों का पीएफ जमा नहीं किया।

प्रशासन को शिकायत के बाद भी किशोर वाधवानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही। शायद प्रशासन में बैठे अधिकारियों की जेब भर रहा किशोर वाधवानी, इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई। पीएफ आफिस में भी दो महीने पहले पीएफ कमिश्नर से बात कर सभी कागज जमा करवा दिए थे, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।  शायद इनकी भी किशोर वाधवानी से तगड़ी सेटिंग है। 

श्रमायुक्त कार्यालय में भी शिकायत कर चुके हैं फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही। शायद किशोर वाधवानी ने अधिकारियों से तगड़ी सेटिंग कर रखी है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही। प्रशासन का नहीं है डर किशोर बड़वानी को इसलिए किशोर वाधवानी चिल्ला चिल्लाकर बोलता है जहां जाना है वहां चले जाओ, खुली चुनौती देता है अधिकारियों को। 

अब पीड़ित कर्मचारियों का आक्रोश फूट पढ़ा है। कब तक किशोर वाधवानी छुप छुपकर भागेगा। जवाब तो देना ही पड़ेगा। अनिश्चितकालीन में किशोर वाधवानी के घर के सामने विभिन्न तरीकों से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  जब तक 16 महिने का वेतन नहीं दिया जाता और सालों का पीएफ ब्याज सहित जमा नहीं किया जाता तब तक विभिन्न तरीकों से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News