इंदौर

indore news : मालवा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आज भव्य कार्यक्रम आयोजन

sunil paliwal-Anil Bagora
indore news : मालवा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आज भव्य कार्यक्रम आयोजन
indore news : मालवा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आज भव्य कार्यक्रम आयोजन

इंदौर : 

अयोध्या में भगवान श्री राम की संपूर्ण वैभव के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या से पधारे सम्माननीय जनों का अभिनंदन किया जाएगा.

मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सुरेश हरियानी जी मार्गदर्शन समिति के डॉ, संतोष वाधवानी ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया 25 जनवरी 2024 गुरुवार स्थान प्रीतम लाल दुआ सभा गृह शाम 7ः00 से 9ः00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें इंदौर शहर के कई प्रबुद्धगण अपनी सहभागिता देंगे.

मालवा चैंबर के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग, और ईश्वर बाहैती, महासचिव ने यह भी बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम की संपूर्ण वेभव के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा ने भारत के इस पवित्र भूमि पर लगे हुए कलंक को 500 वर्ष पुराने कलंक को समाप्त कर स्वर्णिम चीर वैभवशाली और स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ने वाले भारत की भूमिका तैयार की है. 

इस अवसर पर (मालवा चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज) के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत अयोध्या से पधारे कुछ सम्माननीय जनों का अभिनंदन किया जाएगा एवं उनके द्वारा स्मरण भी सुना जाएंगे. इसके साथ ही संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रभक्ति के गीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा साथ ही कुछ अन्य इंदौर का प्रतिनिधित्व करने वाले आदरणीय जनों का अभिनंदन किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News