इंदौर

Indore News : इंदौरी पत्रकारों को याद आए वरिष्ठ पत्रकार श्री अष्ठाना

paliwalwani
Indore News : इंदौरी पत्रकारों को याद आए वरिष्ठ पत्रकार श्री अष्ठाना
Indore News : इंदौरी पत्रकारों को याद आए वरिष्ठ पत्रकार श्री अष्ठाना

इंदौर.

वरिष्ठ पत्रकार व बाल पत्रिका संपादक रहे कृष्णकुमार अष्ठाना के निधन पर बुधवार को प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. अष्ठाना से जुड़े संस्मरण उनके मित्रों व परिचितों ने सुनाए. सभा में अनेक संगठनों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सभा में कहा गया कि अष्ठाना सहज, सरल, दृढ़ संकल्पित, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे. अपने जीवन में उन्होंने कभी भी अहंकार को गले नहीं लगाया. आजीवन राष्ट्रसेवा में लीन रहे. अनेक अच्छे स्वयंसेवक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार तैयार कर गए.

सभा के शुरुआत में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि हमने अपना मार्गदर्शक, अभिभावक खोया है, तो शहर ने एक अच्छा सामाजिक कार्यकर्ता और संघ ने एक श्रेष्ठ स्वयंसेवक अष्ठाना के रूप में खोया है. प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि अष्ठाना के समक्ष अनेक चुनौतियां आईं, जिनका डटकर सामना किया. खासियत यह थी कि चुनौतियों से जीत जाने के बाद भी उनमें अहंकार नहीं आया.

विश्व संवाद केंद्र मालवा प्रांत के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने अष्ठाना को विराट व्यक्तित्व का धनी, आदर्श स्वयंसेवक और ओजस्वी वक्ता बताया. उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी के पूर्व निदेशक जयंत भिसे ने कहा कि वे आजीवन राष्ट्रसेवा में लीन रहे.

मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के प्रचारमंत्री हरेराम वाजपेयी ने कहा कि छोटा हो या बड़ा सबको एक जैसा सम्मान और मार्गदर्शन देते थे. सभा का संचालन प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया. इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ ही मीडिया के साथी और शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News