इंदौर

indore news : पार्श्व कल्पतरु धाम पर सैकड़ो जैन परिवार ने चिलचिलाती धूप में सर पर ध्वजा रख निकाली शोभायात्रा

sunil paliwal-Anil Bagora
indore news : पार्श्व कल्पतरु धाम पर सैकड़ो जैन परिवार ने चिलचिलाती धूप में  सर पर ध्वजा रख निकाली शोभायात्रा
indore news : पार्श्व कल्पतरु धाम पर सैकड़ो जैन परिवार ने चिलचिलाती धूप में सर पर ध्वजा रख निकाली शोभायात्रा

अष्ट प्रकारी पूजन, मंगल गीत, भव्य शोभायात्रा के बीच ध्वजारोहण, तपस्वियों का किया बहुमान

इंदौर. पश्चिम क्षेत्र में भगवान पार्श्वनाथ मंदिर के 9 वर्ष पूरे होने पर हर्षोल्लास के साथ सैकड़ो की संख्या में जैन परिवार जन सुबह से ही हाईलिंक सिटी मैं पहुंचना शुरू हो गए थे. सुबह 8 बजे से पूजा अर्चन का क्रम शुरू हुआ, जो 11 बजे तक चला. तकरीबन इतना ही समय तपस्वियों के बहुमान और स्वामीवातसल्य मे भी लगा. 

इस बीच चिलचिलाती धूप में चप्पल जूते उतार कर सैकड़ो की संख्या में जैन समाज जन सिर पर ध्वजा रख शोभायात्रा निकाली गई. भक्ति में माहौल के रस में हर कोई लिन नजर आ रहा था. हाईलिंक सिटी स्थित प्रदेश के अनोखे रत्न पत्थर से निर्मित प्रतिमाओं के अनोखे पार्श्व कल्पतरु धाम मंदिर पर आज नजरा देख हर कोई उत्साह से सराबोर हो गया. 

अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि मंदिर की वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह से दोपहर तक चला. तकरीबन 6 घंटे के आयोजन में हजारों की संख्या में जैन समाज जन परिवार के साथ शामिल हुए. सर्वप्रथम परमात्मा का अष्टप्रकारी पूजन एवं मंगल गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 

इसके बाद स्नात्र महोत्सव में कार्यक्रम की छठा ही निखर गई भक्तों ने नृत्य की अनोखी प्रस्तुति से भाव विभोर कर देने वाले छण सबके नयन मे केंद्रित हो गए. इसके बाद हाइलिंक सिटी परिसर कॉलोनी में डेढ़ किलोमीटर की शोभायात्रा बैंड बाजे और ढोल ताशा के साथ निकल गई. चिल्लाती धूप में बगैर जूते चप्पल सर पर ध्वज लिए जैन समाज जन चल रहे थे. 

यात्रा का मंदिर परिसर पहुंचने पर आरती उतार कर सत्कार किया गया. तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ विजय मेहता परिवार ने मुख्य ध्वजा समर्पित की. मंदिर परिसर में अन्य देवी देवताओं पर ध्वजा समर्पित करने वालों में पालरेचा, डोशी कोठारी, खाबीया, सुराणा, मोगरा आदि परिवार के सदस्य शामिल हुए. तत्पश्चात तपस्वियों का बहुमान किया गया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वामी वात्सल्य में सभी ने आनंद का अनुभव किया. 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शांतू पालरेचा, पुंडरीक पालरेचा, शेखर गेलडा, सुरेश जैन, दीपक सुराणा, विशाल बम, अर्पित मारू, अनिल महाराज, प्रदीप बंबोरी, दिलीप खिमेसरा आदी प्रमुख रूप से अलग-अलग व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News