इंदौर
Indore Corona Update : अगस्त माह में लगातार संक्रमित ममाले बढ़े : 198 पॉजिटिव मरीज मिले : चार की मौत
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 27 अगस्त 2020 गुरूवार को इंदौर में सर्वाधिक 198 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 34 रही। Indore Corona Update कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1764 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2783 रही। जिनमें से कुल 2551 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 12229 हो गई है। कल चार जनों की मौत हुई। कल तक कुल 379 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 120 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 8610 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 21 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6067 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 205015 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में लगातार शतक के बाद शतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वही चार बार दोहरा शतक लगने के बाद कल एक बार फिर दोहरा शतक लगाने से संक्रमित मरीज वंचित हो गए। इंदौर में कोरोना मरीजों ने अगस्त माह में लगातार रिकार्ड तोड़ वृद्वि किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है। प्रशासक, राजनीति और व्यापारीयों की और से साफ लापरवाही झलक रही है, इंदौर बंद के दौरान सख्ती दिखाई दी वैसी सख्ती इंदौर वासियों के लिए बहुत जरूरी हो गया। इंदौर और उसके आस-पास के गांव की जनता तेजी से संक्रमित हो रही है। इंदौर के मामले में प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन करना होगा...वरना घरों में बैठ स्वस्थ मरीज भी संक्रमित होते देर नहीं लगेगी। वही लगातार चार-चार मौतों के बाद तीन जनों की मौतों के बाद एक बार फिर चार जनों की मौत का आंकडा भी बढ़ने से प्रशासन को चिंता में डाल दिया। संक्रमण तेजी से इंदौर में अंगद की तरहा पैर पसार रहा है। Indore Corona Update (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827