इंदौर

पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति में श्री पुरूषोत्तम पुरोहित अध्यक्ष, श्री लक्ष्मी नारायण व्यास उपाध्यक्ष, श्री हरलाल पालीवाल सचिव निर्विरोध निर्वाचित

Anil Bagora-Sunil Paliwal
पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति में श्री पुरूषोत्तम पुरोहित अध्यक्ष, श्री लक्ष्मी नारायण व्यास उपाध्यक्ष, श्री हरलाल पालीवाल सचिव निर्विरोध निर्वाचित
पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति में श्री पुरूषोत्तम पुरोहित अध्यक्ष, श्री लक्ष्मी नारायण व्यास उपाध्यक्ष, श्री हरलाल पालीवाल सचिव निर्विरोध निर्वाचित

इंदौर. पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति के ञैवार्षिक चुनाव दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2027 तक के लिए निर्विरोध संपन्न.

चुनाव अधिकारी श्री शंभूलाल भोलीराम पालीवाल (ग्राम. जिलोला) ने पालीवाल वाणी को बताया कि विधानानुसार 14 सदस्यों के डायरेक्ट चुनाव होना थे. जिसमें 14 सदस्यों के ही नामांकन प्राप्त होने से चुनाव प्रक्रिया में मतदान नहीं कराते हुए सभी को सर्वसहमति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. तत्पश्चात संस्थापक सदस्यों द्वारा 7 सदस्यों का मनोनयन किया गया. 21 सदस्यों द्वारा पदाधिकारीयों का सर्वसम्मति से चयन किया गया, जो निम्नानुसार प्रबंध कार्यकारिणी गठित की गई‌.

1. श्री पुरूषोत्तम जी पुरोहित (ग्राम. खटामला) अध्यक्ष 

2. श्री प्रतापमाल जी जोशी (ग्राम. मेरडा) उपाध्यक्ष 

3. श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास (ग्राम. खांखला) उपाध्यक्ष 

4. श्री हरलाल जी पालीवाल (ग्राम. टाडावाड़ा) सचिव 

5. श्री जगदीश जी जोशी (ग्राम. माची) सह सचिव 

6. श्री राजेश जोशी (ग्राम. साकरोदा) कोषाध्यक्ष 

कार्यकारिणी सदस्य श्री उदय शंकर जी व्यास (ग्राम. खांखला), श्री भोलीराम जी त्रिवेदी (ग्राम. जिलोला), श्री मनीष जी पुरोहित (ग्राम. ओडन), श्री भोलीराम जी पुरोहित (ग्राम. मोरवड़), श्री ओम जी जोशी (ग्राम. केलवा), श्री विजय जी पालीवाल (ग्राम. केलवा), श्री सतीश जी जोशी (ग्राम. धोइंदा), श्री संजय जी पुरोहित (ग्राम. गुडला) श्री राजेंद्र जी पालीवाल (ग्राम. गांवगुड़ा), श्री दीनदयाल जी जोशी (मेरडा), श्री धर्मनारायण जी पुरोहित (ग्राम. खटामला) श्री जयेश जी व्यास (ग्राम. खांखला), श्री सुरेश जी जोशी (ग्राम. टाडावाड़ा), श्री रोहित जी पालीवाल (ग्राम. सुंदा), श्री बृजेश जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) सहित सभी निर्विरोध निर्वाचित प्रबंध पदाधिकारियों को पालीवाल वाणी मीडिया समूह की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. 

HISTORY : बात दे : ज्ञात हो कि समिति के माध्यम से पालीवाल बाल विनय मंदिर निःशुल्क विद्यालय का संचालन किया जा रहा हैं. यहां पर 470 बच्चे अध्यनरत हैं व स्कूल चलते हुए 25 वर्ष हो गए हैं. इस वर्ष स्कुल का रजत जयंती वर्ष हैं. 

Edited By : Anil Bagora-Sunil Paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News