इंदौर
एआईसीटीएसएल कार्यालय में महापौर ने झंडा वंदन कर पिंक बस में सफर किया
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर ; माननीय महापौर एवं अटल इंदौर सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने परिसर में प्रातः 7:30 बजे झंडा वंदन किया। इसके पश्चात पिंक आई बस में एआईसीटीएसएल कार्यालय से इंदिरा प्रतिमा स्टॉप तक सफर किया। इस अवसर पर निगमायुक्त एवं प्रबंध निदेशक एआईसीटीएसएल श्रीमती प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त एवं एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप सोनी सहित बसों के संचालक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।