इंदौर
इंदौर में आइआइटी छात्र की साइलेंट अटैक से मौत
paliwalwani
इंदौर.
एक और नवयुवक का दिल दगा दे गया। इंदौर में महज 18 वर्षीय आइआइटी छात्र की साइलेंट अटैक से शुक्रवार रात को मौत हो गई। शहर के आनंद नगर निवासी पीयूष शौर्य की शुक्रवार रात घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई। भंवरकुआं क्षेत्र में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार देर रात घबराहट हुई, सीने में तेज दर्द उठा। तबीयत बिगड़ने पर छोटा भाई हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन के अनुसार पीयूष के सीने में दर्द हुआ था। उसको पसीना आने लगा। उसको तुरंत ही एक अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने जांच कर उसको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने साइलेंस अटैक से मृत्यु की बात कही।
मुरैना जिले का निवासी मृतक पीयूष पढ़ाई के सिलसिले में अपने भाई प्रियांशु और आनंद के साथ इंदौर में रह रहा था। बता दें कि इससे पहले भी कई युवाओं की अटैक से मौत के मामले सामने आ चुके हैं। बेहद कम उम्र में युवाओं का दिल जवाब देने से डॉक्टर भी हैरान हैं।