इंदौर
इंदौर में भव्य शोभा यात्रा 29 को एवं 30 को माँ आसावरा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : माँ आसावरा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य शोभा यात्रा 29 नवंबर 2022 मंगलवार को प्रात : 8.00 बजे से बिल्ली रोड़, हवा बंगला से कुंदन नगर, आसावरा माताजी के मंदिर केट रोड़ इंदौर से भ्रम्रण करती हुई निकलेगी. रात्रि 8.00 बजे 357 कुंदन नगर केट रोड़ इंदौर पर आयोजित किया जा रहा हैं. कार्यक्रम के भोपाजी एवं मुख्य पुजारी श्री गणपत जी जोशी एवं मार्गदर्शक मोहनलाल जी जोशी एव स्व. मांगीबाई जोशी एवं आयोजक माँ आसावरा भक्त मंड़ल एवं आप और हम रहेगें.
कार्यकारिणीगण में सर्वश्री गणपत जोशी (भोपाजी), धर्मनारायण गायरी, रूपजी गायरी, रतन गायरी, मांगीलाल व्यास, भंवर गुर्जर, हीरालाल बागोरा, मांगीलाल बागोरा (वासोल माता), भेरूलाल बागोरा (भोपाजी), पप्पू (भोपाजी), बबलू भैया, राजेश पुरोहित, मुकेश व्यास, देवीलाल जोशी, बंशी गुर्जर, विजय रमेश बागोरा, अमित पुरोहित, राहुल चावड़ा, पियुष बागोरा, दिपेश व्यास मुकेश दवे, रूप (भोपाजी) ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसिद्व जाने-माने प्रमुख भोपाजी सर्वश्री गणपत जोशी, भेरूलाल बागोरा, कालु भैया, रोशन कुमावत, उंकार जी, राधाकिशन पुरोहित, सोहन बागोरा, सोहन पुरोहित, नारायण राजगुरू, पप्पू भैया, रूप जी, विनोद जी, बिटू बागोरा, जगदीश बागेरा प्रमुख रूप से मौजूद रहकर आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात एक कर रहे हैं.
अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि कलीयुग की अवतार माँ आसावरा, माँ कुँवर केसरबाई, माँ आवरीमाता की मूर्ति स्थापना का अवसर आया हैं. सभी भक्तजनों से अनुरो है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने ईष्ट मित्रों व परिवार संग पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
-
मुर्ति स्थापना, ध्वजा एवं शिखर चढ़ावा कार्यक्रम
अगण सूदी, अष्टमी संवत 2079 दिनांक 30 नवंबर 2022 बुधवार को प्रात : 7.30 से 8.30 बजे तक
-
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाप्रसादी (भंडारा)
अगण सूदी, अष्टमी संवत 2079 दिनांक 30 नवंबर 2022 बुधवार को सायं 6. 00 बजे से प्रारंभ