इंदौर
पालीवाल समाज की साधारण सभा आज
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इदौंर के द्वारा आयोजित साधारण सभा दिनांक 5 जून 2022 को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. साधारण सभा पालीवाल समाज, श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर पर आहुत की गई. जिसमें प्रमुख रूप से आय-व्यय पत्रक की स्वीकृति सहित समाजहित में लिए जाने वाले निर्णय पारित किए जायेगें. साधारण सभा में आगामी दिनांक तक चुनाव को लेकर कोई तिथि घोषित होने की संभावना भी हैं.