इंदौर
अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा महानवरात्री पर 14 अक्टूबर को चतुर्थ 111 कन्याओं का पाद पूजन समारोह
विनोद गोयलइंदौर : (विनोद गोयल...✍️) अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा महानवरात्री के अवसर पर चतुर्थ 111 कन्याओं का पाद पूजन समारोह 14 अक्टूबर 2021 गुरुवार को छोटा बांगड़दा-इंदौर, म.प्र. स्थित बाबा श्री रिसोर्ट में वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं जगदीश गोयल, बाबाश्री के मार्गदर्शन में संपन्न होगा. ग्रुप के समन्वयक राजेश गर्ग अध्यक्ष, संजय मंगल प्रमुख संचालक, शिव जिन्दल ने पालीवाल वाणी को बताया की सभी 111 कन्याओं को समीप के गाँव के सरकारी स्कूलों से आमंत्रित किया गया हैं. इन कन्याओं को उनके घर से लाने एवम छोड़ने की व्यस्था भी ग्रुप द्वारा की जा रही हैं. कन्याओं का चरण धोकर कंकू चावल से पूजा करके उन्हें ग्रुप की महिलाओं द्वारा नयी चरण पादुका पहनाई जायगी. सभी कन्याओं को भोजन प्रसादी के पश्चात जीवन उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप दी जायेगी. कार्यक्रम की सभी व्यस्थाओ का संचालन महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक शशि गर्ग, सविता जिंदल अध्यक्ष, निशा अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा. कुछ जरूरतमंद कन्याओ को शिक्षा संबंधित अन्य सामग्री भी देने की योजना ग्रुप की हैं. पाद पूजन के पश्चात भजन एवं गरबा नृत्य भी ग्रुप की महिलाओं द्वारा किया जायगां सतीश गोयल, राजू बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, विजय गर्ग, कमलेश चौधरी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हैं.
संबंधित खबरें भी पढ़े :
● इंडियाज़ बेस्ट डांसर : सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स इंदौर में लेकर आए ’बेस्ट का नेक्स्ट’ अवतार
● संजीवनी हेल्प लाईन, जिला इंदौर : एक कदम जीवन की ओर
● अलमारी में ठसाठस भरे 142 करोड़ रुपए देख इनकम टैक्स अफसरों के भी उड़े होश
● Business Idea: कंपनीया दे रही घर बैठे लाखो कमाने का मौका, जाने कैसे उठाये फायदा