निवेश

Business Idea: कंपनीया दे रही घर बैठे लाखो कमाने का मौका, जाने कैसे उठाये फायदा

Paliwalwani
Business Idea: कंपनीया दे रही घर बैठे लाखो कमाने का मौका, जाने कैसे उठाये फायदा
Business Idea: कंपनीया दे रही घर बैठे लाखो कमाने का मौका, जाने कैसे उठाये फायदा

अगर आप नौकरी कर रहे हैं और अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जहां आपकी नौकरी भी चलती रहेगी और पार्ट टाइम यह काम भी कर सकते हैं। इसमें आपको कहीं घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। यानी आप अपने ऑफिस का कामकाज निपटा कर थोड़ा टाइम यहां देना है और बंपर कमाई कर सकते हैं। दरअसल हम आपको बता रहे हैं Afiliate Marketing करना का। इसमें आप किसी कंपनी से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको रिटेल शॉप कंपनियों से जुड़ना होगा। जैसे आप ऐमजॉन , फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से जुड़ सकते हैं। एमेजॉन (Amazon) के साथ जुड़कर भी आप कई तरह के बिजनेस खोल सकते हैं। Amazon Seller बन कर अपने प्रोडक्ट को ऐमजॉन पर बेच सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको लंबा निवेश करना पड़ेगा तभी ऐसा कर सकते हैं।

Business Idea: नौकरी की किचकिच से आ गए हैं तंग तो घर बैठे करें यह बिजनेस, लाखों रुपये महीना होगी कमाई

लेकिन आप बिना निवेश किए बिज़नेस करना चाहते है, तो यह Opportunity भी ऐमजॉन दे रहा है। Amazon के Affiliate Program से आप फ्री में जुड़ सकते है, और फ्री में अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon का Affiliate Program यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जिससे जुड़ने के बाद आप ऐमजॉन पर जितने भी प्रोडक्ट है, उनको आप अपनी Affiliate लिंक के जरिये लोगों को Product खरीदवा सकते है। इसके बदले में अच्छा कमीशन मिलता है। ऐमेजॉन की इसी Opportunity का आप भी फायदा ले सकते है, और इसे एक बिजनेस की तरह शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है। आज भी ऐसे कई स्टूडेंट, हाउस वाइफ, यूटूबर, ब्लॉगर और जॉब करने वाले कई लोग है। जो ऐमजॉन के Affiliate प्रोग्राम से जुड़े है, और काफी अच्छी कमाई कर रहे है।

Affiliate Program से कैसे जुड़ें

अगर आप Amazon के Affiliate Program से जुड़ना चाहते हैं तो इस https://affiliate-program.amazon.in/? लिंक पर विजिट करना होगा। इसके बाद यहां आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेहतर कमाई कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News