निवेश

Shares : 6 महीने में 950 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, 1 अप्रैल 2021 को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज मिलते 9.5 लाख रुपये से ज्यादा

Paliwalwani
Shares : 6 महीने में 950 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, 1 अप्रैल 2021 को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज मिलते 9.5 लाख रुपये से ज्यादा
Shares : 6 महीने में 950 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, 1 अप्रैल 2021 को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज मिलते 9.5 लाख रुपये से ज्यादा

एक पेनी स्टॉक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का काम किया है। यह शेयर रतनइंडिया एंटरप्राइजेज का है। 1 अप्रैल 2021 को कंपनी के शेयर 4.95 रुपये के स्तर पर थे। वहीं, 11 अक्टूबर 2021 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 46.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 46.25 रुपये के स्तर पर थे।  

6 महीने में 950 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

पिछले साढ़े छह महीने में कंपनी के शेयरों ने 950 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस अवधि के दौरान सेंसेक्स में 19.57 फीसदी का उछाल आया है। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के स्टॉक में अगर किसी निवेशक ने 1 अप्रैल 2021 को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में वह पैसा 9.5 लाख रुपये से ज्यादा होता। यानी, इनवेस्टर को अपने निवेश पर 8.5 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता। 

70.65 रुपये है स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 70.65 रुपये है। वहीं, इस स्टॉक का 52 हफ्ते का लो-लेवल 4.48 रुपये है। 30 जून 2021 को खत्म हुई तिमाही में 4 प्रमोटर्स के पास 74.75 फीसदी हिस्सेदारी रही। वहीं, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.25 फीसदी रही। हालांकि, शेयर में आए उछाल के हिसाब से कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस नहीं रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की सेल्स 1 करोड़ रुपये रही है, जो कि इससे पहले की समान अवधि में जीरो थी। निवेशकों के लिए अहम बात यह है कि पेनी स्टॉक्स प्राइसेज के हिसाब से अट्रैक्टिव होते हैं, लेकिन इनमें रिस्क ज्यादा होता है ऐसे में अच्छी तरह रिसर्च करके ही इन स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News