इंदौर

इंदौर में डेंगू का बढ़ा प्रकोप : इंदौर में मिले 17 नए मरीज, चिंता में स्वास्थ्य विभाग

paliwalwani.com
इंदौर में डेंगू का बढ़ा प्रकोप : इंदौर में मिले 17 नए मरीज, चिंता में स्वास्थ्य विभाग
इंदौर में डेंगू का बढ़ा प्रकोप : इंदौर में मिले 17 नए मरीज, चिंता में स्वास्थ्य विभाग

इंदौर. शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. डेंगू का वायरस बच्चों, बुजुर्गों के साथ गर्भवती महिलाओं को भी चपेट में ले रहा है. गौरतलब है कि शहर में इस वर्ष अभी तक डेंगू एक गर्भवती महिला की मौत भी हुई है. में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार को शहर में डेंगू के 17 नए मरीज मिले। अभी तक शहर में जहां सात से आठ डेंगू संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे थे। वही रविवार को 17 डेंगू के केस मिलने से स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन के अफसरों की बीच हड़कप मच गया. इंदौर में अब तक डेंगू के 139 संक्रमित मरीज मिल चुके है. 

बता दें कि : इंदौर में अभी तक 46 हजार 300 घरों में स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा लार्वा सर्वे किया जा चुका है. मध्यप्रदेश में अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी भोपाल में डेंगू के लगातार नए मरीज मिल रहे है. इधर इंदौर में भी 17 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की. स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार भोपाल में 22 नए डेंगू मरीजों के साथ चिकनगुनिया के एक मरीज मिला है. अकेले भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है, जबकि चिकनगुनिया के 48 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इधर आर्थिक राजधानी इंदौर में डेंगू के अब तक 103 मरीजों की पहचान हो गई है. वहीं अस्पतालों में कई गुना ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. दूसरी ओर जिला प्रशासन अब घरों में दबिश देकर लार्वा मिलने पर 500 रुपए का जुर्माना ठोक रही है. प्रशासन की 85 टीमें तैनात है.

डेंगू

डेंगू का वायरस से बचने के लिए रखे सावधानी

  • - सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे.
  • - पूरे बदन ढके हुए कपड़े पहने.
  • - अपने आसपास कही भी पानी जमा न हाेने दे.
  • - घरों में रखे कूलर, टंकी या अन्य जगह जहां पानी सात दिन से ज्यादा समय के लिए इकटठा रहे, उसे सप्ताह में एक बार उसे खाली कर सफाई करे.
  • - मच्छररोधक दवाओं का उपयोग करे.

ये खबर भी पढ़े : शादी के बाद पति को धोका देकर नवविवाहिता जेवर लेकर भागी : पति सदमें में....

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News