इंदौर
COVID VACCINATION : आगामी आदेश तक इंदौर जिले में लगेगें सिर्फ द्वितीय डोज
Paliwalwaniइंदौर । इंदौर जिले में 12 जून से आगामी आदेश तक कोविड टीकाकरण के अंतर्गत द्वितीय डोज ही लगाए जाएंगे। कोवैक्सीन के लिए यह अवधि प्रथम डोज से 28 दिन की होगी तथा कोविशील्ड के लिए यह अवधि प्रथम डोज से 84 दिन की होगी । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया है कि जो लोग इन दोनों वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके हैं और जिनके निर्धारित अवधि के बाद द्वितीय डोज लगना है वह अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण के पूर्ण प्रभाव के लिए आवश्यक है कि दोनों डोज लगाए जाए। दूसरे डोज के लिए टीकाकरण सत्र पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 1075 पर कॉल किया जा सकता है।
अनलॉक पर इंदौर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ का इंदौर की जनता को दिया संदेश