इंदौर
इंदौर में कोरोना कहर जारी : 582 नए संक्रमित मरीजों ने प्रशासन को डाला चिंता में, उज्जैन जिले में मिले 28 नए पॉजिटिव
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 24 नवंबर 2020 मंगलवार को इंदौर में 582 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए वही लगातार 500 से अधिक मरीज आने से इंदौरवासियो के मन में डर समा गया। चुनावी रंगत में कोरोना गायब था। लेकिल दीपावली माहौल में अचानक बाजारों में भारी भीड़ से प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। कल 4925 टेस्ट किए गए सैंपल जांच संख्या, पीसीआर सैंपल संख्या 3239 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 4295 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 39394 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 48 है। कल तक कुल 743 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3644 हो गई है। 84 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 35007 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 483228 तक पहुंच गई। शहर में लगातार मामले आने से प्रशासन को चिंता में डाल दिया है, वही शादी-ब्याह के सीजन होने से जनता लापरवाह होकर परिजनों के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए सामुहिक रूप से कोरोना संक्रमित बीमारी को गले लगा रहे है। वही कल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में मिले 28 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ कल एक मरीज की मौत,16 ठीक होकर घर लौटे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406