इंदौर
नगर निगम कर्मचारियों और अवैध निर्माण की शिकायतें ज्यादा पहुंच रही हैं जनसुनवाई में
paliwalwani
इंदौर.
पिछले दिनों निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जनसुनवाई में अनुकंपा नियुक्ति की आई एक शिकायत के बाद 2 घंटे में आवेदक को अनुकंपा नियुक्ति दिलवा दी थी. इसका ऐसा असर हुआ कि अब नगर निगम की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में अनुकंपा नियुक्ति सहित नगर निगम कर्मचारियों के मामले पहुंच रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर नगर निगम की जनसुनवाई में लोग पड़ोसियों द्वारा किए जाने वाले निर्माण की शिकायत लेकर बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. आज भी जनसुनवाई में झोन नंबर 10 से एक दंम्पत्ति शिकायत लेकर पहुंचे की पड़ोसी द्वारा उनके घर की तरफ खिड़की बना ली गई है, जिससे उनकी प्राइवेसी खत्म हो गई है.
आयुक्त श्री वर्मा ने अधिकारियों को उक्त प्रकरण की जांच के साथ ही यह भी आदेश दिया कि शिकायतकर्ता द्वारा किए गए निर्माण की भी जांच करें. कहीं वह भी तो अवैध निर्माण की श्रेणी में नहीं आता है, निगम आयुक्त शिवम वर्मा के पास बड़ी संख्या में वृद्धाजन और अन्य बेसहारा लोग आर्थिक मदद के लिए भी जनसुनवाई में पहुंचते हैं. श्री वर्मा उनकी भी कुछ ना कुछ आर्थिक मदद जरूर कर देते हैं.