इंदौर
चारभुजा ना फ़ाग उत्सव संपन्न
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : चारभुजा सेवा मंडल महिला संगठन द्वारा फ़ाग उत्सव का कार्यक्रम कालानी नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर पर संपन्न हुआ. फ़ाग उत्सव में रेम्प बनाकर सभी महिला पुरुषों व लड़कियो ने पारम्परिक वेश भूषा व राधा कृष्ण बनकर सभी ने रेम्प पर चलकर भगवान को नमन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मण दास जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा जी, महंत श्री योगेश्वर दासजी, जयपुर से पधारे महंत श्री प्रभु दास जी व पूर्व विधायक सुदर्शन जी गुप्ता, पूर्व मंत्री योगेंद्र जी महंत, वैष्णव बैरागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश जी बैरागी, समाज सेवी श्री हरीश जी विजयवर्गीय, बाणेश्वरी कावड़ यात्रा के प्रमुख गोलू शुक्ला जी, इंदौर नगर भाजपा के उपाध्यक्ष श्री अशोक जी चौहान चांदू नेता, इंदौर नगर भाजपा के महामंत्री श्री संदीप जी दुबे, व नगर मंत्री श्री निक्की करोसिया जी व भाजपा के श्री निखिल गोपाल मालू ने फ़ाग उत्सव में पधारे व मंडल के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी. फ़ाग भजनों की प्रस्तुति श्री गोवर्धन जी दग्धी ग्रुप द्वारा दी गयी. केट वाक ट्रेनिंग गरबा मंडल की प्रमुख शिखानी शर्मा, ऐश्वर्या जैन ने दी. मंच संचालन पप्पू शर्मा व आयूषी सेठी ने किया. महिला मंडल की प्रमुख राधिका वैष्णव, जया तिवारी, वीणा सोनी, वंदना दोषी, रश्मि वर्मा, शीतल रघुवंशी, राजश्री फंड ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया. ठाकुर जी का श्रंगार ओमजी मंत्री व प्रकाशजी तोतला ने किया.
भोजन प्रसादी की कमान गोपाल सिसोदिया, ओमी जोशी, सोनू जोशी, मनोहर सुराणा, मन्नू मालपानी, ऋषि प्रजापत, पुरूषोत्तम परमार गोपी वैष्णव ने संभाल रखी थी. आभार मुकेश शर्मा व अजय लाहोटी ने माना. सैंकड़ो सदस्य परिवार सहित शामिल होकर फ़ाग उत्सव का आनंद लिया. चारभुजा सेवा मंडल इंदौर अध्यक्ष राधिका घनश्याम वैष्णव ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.