इंदौर

सावन में श्रीविद्याधाम पर 71 वैदिक विद्वानों द्वारा अतिरूद्र महायज्ञ शुरू, होंगे अनेक अनुष्ठान

sunil paliwal-Anil paliwal
सावन में श्रीविद्याधाम  पर 71 वैदिक  विद्वानों द्वारा अतिरूद्र महायज्ञ शुरू, होंगे अनेक अनुष्ठान
सावन में श्रीविद्याधाम पर 71 वैदिक विद्वानों द्वारा अतिरूद्र महायज्ञ शुरू, होंगे अनेक अनुष्ठान

प्रतिदिन सुबह लघु रूद्राभिषेक, संध्या को शिव महिम्न पाठ, लक्षार्चन एवं शिव आराधना

इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर श्रावण मास में अभिषेकात्मक शिव आराधना के दिव्य अनुष्ठान महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आज प्रदोष व्रत से प्रारंभ हो गए। इस दौरान 71 वैदिक विद्वानों द्वारा अभिषेकात्मक अतिरुद्र महायज्ञ का संकल्प लिया गया।

आश्रम पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से वैदिक ब्राह्मणों द्वारा लघु रूद्राभिषेक, सायं 5 बजे से सामूहिक शिव महिम्न पाठ, 5.30 बजे से सामूहिक लक्षार्चन आराधन एवं रात्रि 9 बजे से सामूहिक शिव आराधना के अनुष्ठान होंगे। प्रत्येक सोमवार एवं प्रदोष को पूजा अभिषेक तथा सायं 6 बजे से श्रृंगार दर्शन भी होंगे।  गुरू पूर्णिमा महोत्सव गुरूवार 13 जुलाई 2022 को सुबह 9 बजे सदगुरू पादुका पूजन के साथ मनाया जाएगा।

आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रेरणा से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आज अभिषाकत्मक अतिरूद्र महायज्ञ का महासंकल्प लिया गया। महामंडलेश्वरजी के साथ सुरेश-मृदुला शाहरा, यदुनंदन-ललिता माहेश्वरी, राजेन्द्र-निर्मला महाजन एवं पूनमचंद अग्रवाल सहित अनेक भक्तों ने श्री श्रीविद्याधाम परिवार की ओर से संकल्प किया।

अतिरूद्र महायज्ञ में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालु कार्यालय पर संपर्क कर सकेंगे। श्रावण मास में विद्याधाम पर गुरूवार 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर पूज्य भगवन की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह 9 बजे से पादुका पूजन होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News