इंदौर

एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट की सौगात : गोबर धन योजना यानी कचरे से ‘कंचन’ बनाने के अभियान

Paliwalwani
एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट की सौगात : गोबर धन योजना यानी कचरे से ‘कंचन’ बनाने के अभियान
एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट की सौगात : गोबर धन योजना यानी कचरे से ‘कंचन’ बनाने के अभियान

इंदौर : शहर में आज एशिया के सबसे बड़े CNG ‘गोबर धन’ प्लांट (world largest plant ) का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। PM मोदी ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा- हम जब छोटे थे, तब इंदौर का नाम आते ही सबसे पहले देवी अहिल्या बाई होल्कर, महेश्वर और उनके सेवाभाव का ध्यान जरूर आता था। PM ने कहा कि मैं इंदौर के हर सफाईकर्मी को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं। इस कोरोनाकाल में आपने सफाई को दुरुस्त न रखा होता तो न जाने क्या होता। मेरी बाल सेना ने भी बड़ी मदद की है। वे अपने दादा-नाना से कहते हैं कचरा यहां मत फेंको।

PM मोदी ने कहा गोबर धन योजना यानी कचरे से ‘कंचन’ बनाने के अभियान का असर हो रहा है. – बेसहारा मवेशियों से होने वाली परेशानी भी इस गोबर धन प्लांट (world largest plant ) से कम हो जाएगी। कचरे और गोबर से गैस बनेगी। इससे लोगों को आय भी होगी। इस प्लांट से CNG के साथ ही 100 टन जैविक खाद भी रोज निकलेगी। CNG से प्रदूषण कम होगा। जीवन जीने में सुविधा बढ़ेगी। हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा। हमारी धरती का कायाकल्प होगा।

PM मोदी ने कहा कि- मुझे प्रसन्नता है कि काशी में देवी अहिल्या की सुंदर प्रतिमा रखी गई है। जब लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे तो इनके भी दर्शन करेंगे। उन्होंने पराली की समस्या पर बोलते हुए कहा कि “एक और बात पराली की है। इससे हमारे लोग परेशान हो रहे हैं। हमने एक फैसला किया है कि कोयले से चलने वाले बिजली कारखानों में पराली का उपयोग किया जाएगा। इससे किसानों को अतिरिक्त आय होगी। प्रदूषण भी कम होगा। हमने सोलर पावर में दुनिया के पांच देशों में जगह बना ली है। इंदौर की जागरूक बहनों ने कूड़े के प्रबंधन को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। इंदौर के लोग इसे 6 हिस्सों में अलग-अलग करते हैं, जिससे कूड़े की प्रोसेसिंग और रीसाइक्लिंग हो सकती है। ये अपने आप में देश की बड़ी सेवा है।”

अनुमान है कि इस प्लांट से बनने वाली CNG से करीब 400 बसें चलेंगी। सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यानी ये ग्रीन जॉब्स को भी बढ़ाने में मददगार होगा। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में एक मंदिर जाते हुए झाड़ू उठाई थी। तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि इंदौर स्वच्छता में इतिहास रचेगा। इंदौर ने इस मामले में इतिहास रच दिया है। मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर जब भी काम करता है अद्भुत करता है। इसका श्रेय इंदौर की जनता को जाता है। स्वच्छता की बात प्रधानमंत्री ने की थी, लेकिन इसे इंदौर की जनता के साथ हम सब मिलकर पूरा किया है। आने वाले सालों में फिर कोई अदभुत काम मिलकर करेंगे।

यह भी पढ़ें: 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News