इंदौर

एंटी माफिया के चल रहे अभियान : यूट्यूब-व्हाट्सएप पत्रकारों पर भी शिकंजा

Paliwalwani
एंटी माफिया के चल रहे अभियान : यूट्यूब-व्हाट्सएप पत्रकारों पर भी शिकंजा
एंटी माफिया के चल रहे अभियान : यूट्यूब-व्हाट्सएप पत्रकारों पर भी शिकंजा

इंदौर : एंटी माफिया के चल रहे अभियान में फर्जी मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा जाएगा. पिछले दिनों पुलिस-प्रशासन police-administration ने ऐसे कुछ फर्जी पत्रकारों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किए और आम जनता से लेकर व्यापारियों से कहा गया कि उन्हें डराने-धमकाने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं. प्रशासन ने मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों की बैठक ली, जिसमें दो टूक हिदायत दी गई कि अवैध रूप से न्यूज चैनल चलाने वाले, खासकर यूट्यूब, वेबसाइट और व्हाट्सएप Youtube, Website, Whatsapp पर बिना तथ्यों के खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर मनीष सिंह Collector Manish Singh ने ऐसे फर्जी मीडियाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यूट्यूब चैनल  एवं व्हाट्सएप पर की जा रही पत्रकारिता को चिन्हित किया जाए एवं प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को बनाये रखने में सहयोग दिया जाए. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News