Friday, 01 August 2025

इंदौर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अद्भुत नजारा, इंदौर के राजवाड़ा में दिखा : पालीवाल समाज की बेटी चेतना जोशी तिवारी ने योग के रंग में रंगा

sunil paliwal-Anil Bagora
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अद्भुत नजारा, इंदौर के राजवाड़ा में दिखा : पालीवाल समाज की बेटी चेतना जोशी तिवारी ने योग के रंग में रंगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अद्भुत नजारा, इंदौर के राजवाड़ा में दिखा : पालीवाल समाज की बेटी चेतना जोशी तिवारी ने योग के रंग में रंगा

इंदौर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अद्भुत नजारा, इंदौर के राजवाड़ा में दिखा : पालीवाल समाज की बेटी चेतना जोशी तिवारी ने योग के रंग में रंगा. 21 जून 2025 को देशभर में मनाए गए, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंदौर का ऐतिहासिक राजवाड़ा योग के रंग में रंगा नजर आया. दरअसल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर योग के महत्व को बताया.

अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अवसर पर योगाचार्य और मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2023 चेतना जोशी तिवारी व पालीवाल ब्राह्मण समाज की बेटी ने एक अद्वितीय मिशन को साकार करते हुए पूरे भारत में योग का संदेश फैलाया. मात्र 7 दिनों में उन्होंने हवाई, रेल और सड़क मार्ग से 3000 किलोमीटर की यात्रा कर 5 शहरों को स्पर्श किया और 15,000 से अधिक लोगों को योग की अनुभूति कराई.

उनके इस अभियान में बच्चों से लेकर वृद्धजन तक सभी आयु वर्ग के लोग जुड़े. जहां वापी में 5 वर्षीय बालक ने उनके साथ योग की शुरुआत की, वहीं कानपुर के प्रतिष्ठित Cawnpore Club में 84 वर्षीय व्यवसायी ने पूरे समर्पण के साथ योगाभ्यास किया. चेतना तिवारी ने JITO Ladies Wing की महिलाओं के लिए संपूर्ण भारत में होलीस्टिक योग सत्र आयोजित किए. जिसमें तन-मन-जीवन की समग्र संतुलन की चर्चा हुई.

वहीं कानपुर, इंदौर, सूरत और वापी के क्लबों में उन्होंने स्टिक योगा का प्रशिक्षण दिया. योग को जीवनशैली में आत्मसात कराने के उनके उद्देश्य ने इस अभियान को विशेष बना दिया. हर शहर में उन्होंने योग को केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक “जीवन जीने की कला” के रूप में प्रस्तुत किया.

उन्होंने कहा : “योग केवल शरीर की चपलता नहीं, आत्मा की स्थिरता भी है. मेरा प्रयास है कि भारत का हर नागरिक इसे अपनाए, समझे और इसके माध्यम से अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाए.

राजवाड़ा ऐतिहासिक स्थल पर हुआ-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार राजवाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थल पर हुआ. जहां सुबह से ही योग की ऊर्जा महसूस की जा सकती थी. कार्यक्रम की शुरुआत लोकमाता अहिल्या देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक महेंद्र आइडिया, रमेश मेंदोला और प्रशासनिक अधिकारियों ने एकसाथ योगाभ्यास किया.

राजवाड़ा पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों का उत्साह देखने लायक था. जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाखापट्टनम से योग सत्र के लाइव प्रसारण को सभी ने देखा. इसके बाद मंच पर उपस्थित सभी नेताओं और अधिकारियों ने अलग-अलग योगासन कर योग के महत्व का संदेश दिया.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि यह मानसिक शांति और सामाजिक सामंजस्य का भी मजबूत आधार है. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया आज भारत की योग परंपरा को अपना रही है, तो हम सभी का कर्तव्य है कि इसे और अधिक बढ़ावा दें.

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई थी और अब यह कार्यक्रम एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है. मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस साल योग दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि भारत की आध्यात्मिक ताकत और सांस्कृतिक पहचान का प्रदर्शन है. 

उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर कोने में करोड़ों लोग एक साथ योग कर रहे हैं. विशाखापट्टनम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अलावा भारत के सभी हिस्सों में योग की लहर फैल चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि अब 170 से ज्यादा देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, जो भारत के ज्ञान और परंपरा की वैश्विक मान्यता का प्रमाण है. योग सिर्फ आसनों का अभ्यास नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक विधि है.

पालीवाल समाज के साथ ही अन्य समाज में भी एक विशिष्ठ पहचान स्थापित करने वाली चेतना जोशी तिवारी ने आज एक फिर बार माँ अहिल्या की नगरी इंदौर और पालीवाल समाज का नाम रोशन किया आज हर भारतीय को चेतना जोशी तिवारी पर गर्व महसूश हो रहा हैं. देश की मिसेज इंडिया 2023 (Mrs India 2023) ने योगा के रंग में अपना रंग जमा दिया. 

मिसेज चेतना पारंपरिक पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं और उन्होंने समाज में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत लंबे समय तक संघर्ष किया है. वह बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता और एंटरप्रिन्यौर हैं. प्रतियोगिता में Udaan NGO dwara सामाजिक कार्यों VA cancer patients के लिए वह प्रयासों से अधिक से अधिक फंड जुटा रही हैं. उक्त जानकारी श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री संतोष जोशी (संटू) ने पालीवाल वाणी को दी.

!! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 की समस्त विश्व को अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई !! 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News