इंदौर
दशरथ सेवाश्रम में पहुंचकर अग्रवाल परिषद के सदस्यों ने किए सेवाकार्य
sunil paliwal-Anil paliwal![दशरथ सेवाश्रम में पहुंचकर अग्रवाल परिषद के सदस्यों ने किए सेवाकार्य दशरथ सेवाश्रम में पहुंचकर अग्रवाल परिषद के सदस्यों ने किए सेवाकार्य](https://cdn.megaportal.in/uploads/1022/1_1665344087-after-reaching-dasharath-sevashram.jpg)
इंदौर : अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद के सदस्यों ने आज गोल्ड क्वाइन सेवा ट्रस्ट द्वारा चाणक्यपुरी में संचालित दशरथ सेवाश्रम पहुंचकर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में वहां रहने वाले बुजुर्गों के साथ सेवा कार्य करते हुए आश्रम के सहायतार्थ धनराशि भेंट की।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, समन्वयक अनिल गोयल, सुरेश रामपीपल्या, सुरेश गुप्ता, सचिन अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने सेवाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग लोगों का स्वागत कर उनके शुभाशीष प्राप्त किए। मातृशक्ति की ओर से श्रीमती मधु गोयल, कृष्णा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, कृष्णा गोयल आदि ने बुजुर्गों के कुशलक्षेम पूछकर उनकी जरूरतों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। परिषद की ओर से बुजुर्गों के लिए भविष्य में भी सेवा कार्य किए जाएंगे।