इंदौर
वीर मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में उभरे कई नए पहलवान- श्री पंवार रहे प्रथम
महेश जोशी-धर्मनारायण पुरोहितइंदौर। मध्य प्रदेश के पहलवान को आगे बढ़ाने के लिए संस्था प्रभात क्लब, संस्था दवे ग्रुप एवं मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के मार्गदर्शन में वीर मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती प्रतियोगिता सन 2018 प्रतियोगिता का समापन भव्य स्वरूप से संपन्न हुआ। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के प्रसिद्व पहलवान, एकलव्य अवार्डी श्री धीरज सुरेश दवे एवं पहलवान दुर्गेश कंडारे, पहलवान पवन घावरी, पहलवान टोनी वरकिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि माँ अहिल्या की पवन नगरी में दिनांक 2 व 3 जून को प्रतियोगिता लकी वांण्डर्स स्पोर्ट्स केयर चिमन बाग पर गोंदवाले धाम के गुरु महाराज श्रीराम कोकजे (गुरूजी) के सानिध्य में प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर सर्वश्री मध्यप्रदेष राज्यमंत्री पंड़ित योगेन्द्र मंहत, मध्य प्रदेश कुश्ती संघ सचिव पप्पू यादव, दयाल पहलवान, मोहन पाटीदार, राजु सातालकर विक्रम अवार्डी), दिनेश पालीवाल (श्रीराम जीम), शंकर रघुवंशी, मोतीलाल दाइमा (मिस्टर इंदौर), राजेन्द्र मिश्रा, रामगोपाल गौत्तम, गोलू सोनकर, पिताम्बर मंगलानी, संस्था दवे ग्रुप के संयोजक सुरेश दवे, पुरुषोत्तम दवे, पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, कैलाश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, शंकर जोशी, नितेश दवे, भय्यु पहलवान, गुलशन कौशल, मनोज दवे, सहित कई नामचीन, विख्यात पहलवानों एवं समाजसेवियों ने विजेता को पुस्स्कार एवं अवार्ड देकर नवाजा।
विशेष रूप से आप भी मौजूद थे
वीर मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में सर्वश्री बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने सभी पहलवानों को शुभाशीश प्रदान कर भविष्य के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत हैं। ऐसे में खेल जगत से जूड़ी हुई संस्थाएं ने प्रतियोगिता कराकर अपने आप को धन्य समझा। इस मौके पर सावन सोनकर, षहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टण्डन, कमलेश खंडेलवाल, मोहन पाटीदार बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थे।
परिणाम इस प्रकार रहा :-
42 किलो भारवर्ग में अर्जून लिंगवाल (खंडवा) प्रथम, राम राठौर (उज्जैन) द्वितीय, वाणी मालवीय तृतीय, विशाल चौधरी चर्तुथ,
46 किलो भारवर्ग में अमन शर्मा प्रथम, पलनेश पटेल द्वितीय, रितिक जोशी तृतीय
51 किलो भारवर्ग में उदीत पटेल प्रथम, आकाश यादव द्वितीय, राहुल जादव तृतीय, दिपक कुशवाह चर्तृथ
57 किलो भारवर्ग में नवीन यादव प्रथम, हरिओमपुरी द्वितीय, अक्षय दवे तृतीय, मुकुल वाजपाई चर्तृथ
61 किलो भारवर्ग में सन्नी जादव प्रथम, रजत वर्मा द्वितीय, जय यादव तृतीय, मृत्युंजय यादव चर्तृथ
65 किलो भारवर्ग में नरेन्द्र यादव प्रथम, प्रिंस सोनकर द्वितीय, कपिल गुर्जर तृतीय, संदीप सांखला चर्तृथ
74 किलो भारवर्ग में गगनदीप इंदौर प्रथम, विजय भाटिया इंदौर द्वितीय, अजय बाथम देपालपुर तृतीय, रदुम यादव इंदौर चतृर्थ,
ओपन भारवर्ग में :- अभिषेक पंवार प्रथम, रवि बारोड़ महु द्वितीय, विजय यादव तृतीय, विश्वजीत विश्नोई खंडवा चतृर्थ स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की।
पुरूस्कार वितरण :- वीर मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का खिताब श्री चंदन गुरू व्यायाम शाला के शिष्य श्री अभिषेक पंवार ने जीता। विजेता को फलस्वरूप 21 हजार रूपए नगद राशि, गूर्ज, ट्राफी, टीशर्ट, बेग प्रदान किया एवं आयोजक दुर्गेश कंडारे, धीरज दवे ने सभी वर्गो के विजेता पहलवानों को गूर्ज, नगद राशि ट्राफी, बेग, टीषर्ट प्रदान कर प्रतियोगिता को ऐतिहासिक मनाया। अंत में आभार पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य एवं संस्था दवे ग्रुप के श्री सुरेश दवे एवं पुरूषोत्तम दवे ने माना।
नोट :- आप भी आपकी सामाजिक गतिविधियों का निःशुल्क आनलाइन प्रकाशन करने के लिए संपर्क करें। या मेल कर सहयोग प्रदान करें। आपका प्रसार-प्रसार पालीवाल वाणी समाचार पत्र के माध्यम से होगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महेश जोशी-धर्मनारायण पुरोहित
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...