देश-विदेश

चीन में कोरोना विस्फोट से दहशत : दुनियाभर की अर्थव्यस्थाओं पर संकट के बादल

Paliwalwani
चीन में कोरोना विस्फोट से दहशत : दुनियाभर की अर्थव्यस्थाओं पर संकट के बादल
चीन में कोरोना विस्फोट से दहशत : दुनियाभर की अर्थव्यस्थाओं पर संकट के बादल

चीन में कोरोना के पैर पसारने का असर देश की इकोनॉमी पर दिखना भी शुरू हो गया है. विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में चीन के विकास दर के अनुमान में बड़ी कटौती की है. मंगलवार को World Bank ने चीन के विकास दर का अनुमान घटाकर 2.7 फीसदी कर दिया. 

सबसे पहले बात करते हैं कोरोना के बढ़ते मामलों की, तो बता दें चीन समेत तमाम देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनिया में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 36 लाख मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 10 हजार लोगों की मौत हुई है. चीन समेत अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में संक्रमण में तेज उछाल आया है, वहीं अमेरिका, जर्मनी और ताइवान जैसे देशों में नए मामले बढ़ रहे हैं.

कोरोना (Corona) का प्रकोप एक बार फिर दुनिया में दहशत का सबब बनता जा रहा है. चीन में कोविड (Covid in China) के बेकाबू होने से अन्य देशों में भी खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने एक मीटिंग बुलाकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार दावा कर रही है कि देश हर स्थिति से निपटने को तैयार है और पैनिक की जरूरत नहीं है. यहां बता दें कोरोना का बुरा असर भारत समेत दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं (Economy) झेल चुकी हैं, ऐसे एक और झटका झेलना नुकसानदायक होगा. आइए जानते हैं देश में क्या तैयारियां हो रही हैं?

चीन से जापान तक कोरोना की दहशत

सबसे पहले बात करते हैं कोरोना के बढ़ते मामलों की, तो बता दें चीन समेत तमाम देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनिया में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 36 लाख मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 10 हजार लोगों की मौत हुई है. चीन समेत अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में संक्रमण में तेज उछाल आया है, वहीं अमेरिका, जर्मनी और ताइवान जैसे देशों में नए मामले बढ़ रहे हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News