देश-विदेश

Covid-19 : China Corona की चपेट में ! अस्पतालों में 60 हजार मौतें...बीजिंग से चिंताजनक खबर...!

Paliwalwani
Covid-19 : China Corona की चपेट में ! अस्पतालों में 60 हजार मौतें...बीजिंग से चिंताजनक खबर...!
Covid-19 : China Corona की चपेट में ! अस्पतालों में 60 हजार मौतें...बीजिंग से चिंताजनक खबर...!

चीन :

कोरोना संक्रमण के अलग-अलग वैरिएंट की रिपोर्ट और वायरस तेजी से फैलने की आशंका के बीच चीन की राजधानी बीजिंग से चिंताजनक खबर सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे बीजिंग में इस महीने के अंत तक कोरोना फैल सकता है।

China Corona की भयंकर मार झेल सकता है। अध्ययन में पाया गया है कि जनवरी 2023 के अंत तक लगभग पूरे बीजिंग में कोविड-19 संक्रमण फैल सकता है। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में स्टडी के हवाले से बताया गया कि चीन की राजधानी में लगभग 92% लोग जनवरी 2023 के अंत तक कोविड से संक्रमित हो चुके होंगे, जबकि 76% आबादी संक्रमित हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक 22 दिसंबर तक 76 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। 

खबर के मुताबिक एक नए अध्ययन में पाया गया है कि बीजिंग की लगभग 22 मिलियन आबादी इस महीने के अंत तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाएगी। इस रिपोर्ट को चीन में कोरोना के तेजी से फैलने का प्रमाण माना जा सकता है। स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, चीन की राजधानी में लगभग 92 प्रतिशत लोग जनवरी के अंत तक कोविड से संक्रमित हो चुके होंगे, जबकि 76 प्रतिशत संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट शुक्रवार को नेचर मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित हुआ। अस्पतालों में 60 हजार लोगों की मौत ! इसी बीच समाचार एजेंसी ने रॉयटर्स के हवाले से बताया कि COVID-19 के कारण लगभग 60,000 लोगों की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसका कारण पिछले महीने चीन में जीरो COVID नीति में ढील देना बताया जा रहा है। 

इस रिपोर्ट में कहा गया कि 60 हजार की संख्या पहले बताए गए आंकड़ों की तुलना में भारी वृद्धि दिखाता है। चीन में कोरोना के प्रसार से जुड़े अध्ययन के अनुसार, नवंबर में सरकार ने पाबंदियों में ढील दी। दिसंबर में अपनी जीरो कोविड नीति को अचानक त्याग दिया। इसके बाद से चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। नीति में बदलाव के बाद वायरस फैलने की दर बढ़कर 3.44 हो गई। इसका अर्थ है कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति 3.44 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है।

बीजिंग में पिछले महीने वायरस के तेजी फैलने की खबरों के अलावा देश में आर्थिक गतिविधियों पर भी बड़ा असर पड़ा है। अस्पतालों और श्मशान घाटों में जगह नहीं होने की खबरें भी सामने आई हैं। हालांकि, अभी तक चीन के आधिकारिक बयानों में ऐसे गंभीर संकट की बात स्वीकार नहीं की गई है।

फाईल फोटो. सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News