स्वास्थ्य

डार्क अंडरआर्म्स से हैं परेशान?, किचन में मौजूद हल्दी और नींबू से दूर कर सकते हैं कालापन, जानिए कैसे

Pushplata
डार्क अंडरआर्म्स से हैं परेशान?, किचन में मौजूद हल्दी और नींबू से दूर कर सकते हैं कालापन, जानिए कैसे
डार्क अंडरआर्म्स से हैं परेशान?, किचन में मौजूद हल्दी और नींबू से दूर कर सकते हैं कालापन, जानिए कैसे

तेज गर्मी, धूप और पसीने का असर सिर्फ चेहरे पर ही नहीं दिखता बल्कि अंडर आर्म्स पर भी दिखता है। गर्मी के दिनों में पसीना और गर्मी से अंडरआर्म्स की स्किन का रंग काला पड़ने लगता है। अंडरआर्म की स्किन पूरी बॉडी की स्किन की तुलना में थोड़ी ज्यादा डार्क होती है। डार्क अंडरआर्म्स की वजह से महिलाए स्लीव लेस पहनने से परहेज करती हैं। जिन महिलाओं की अंडरआर्म्स डार्क होती हैं वो स्वीमिंग सूट पहनना कभी पसंद नहीं करती।

अंडरआर्म्स के डार्क होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे डिओडोरेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल, शेविंग के कारण स्किन में जलन और घर्षण की वजह से, तंग कपड़ों के कारण घर्षण होने से, हाइपरपिग्मेंटेशन जैसे मेलेनिन में वृद्धि होने से, कई बीमारियों की वजह से भी स्किन डार्क हो सकती है। आप भी डार्क अंडरआर्म्स से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर उसका उपचार कर सकते हैं। किचन में मौजूद हल्दी और नींबू का इस्तेमाल आप अंडरआर्म्स की डार्कनेस दूर करने के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये दोनों चीजें कैसे डार्कनेस दूर करने में असरदार हैं।

हल्दी कैसे डार्कनेस दूर करती है:

औषधीयु गुणों से भरपूर हल्दी का सेवन स्किन पर करने से कई तरह के फायदे पहुंच सकते हैं। हल्दी का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन पर मौजूद काले धब्बे और मुहांसों को दूर किया जा सकता है। इसका सेवन स्किन पर करने से स्किन में निखार आता है। हल्दी स्किन पर क्लींजर की तरह काम करती है। अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बेहद असरदार होता है।

नींबू के स्किन के लिए फायदे:

स्किन पर नींबू का रस इस्तेमाल करने से स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं। एंटी- एजिंग गुणों से भरपूर नींबू का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन जवान और खूबसूरत दिखती है। स्किन को खिला-खिला रखना चाहती हैं तो नींबू का इस्तेमाल करें।

अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए कैसे करें हल्दी का इस्तेमाल:

अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी और दो बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाएं और उसका पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं उसके कालापन दूर होगा। इस पेस्ट को आधा घंटे तक स्किन पर लगाएं उसके बाद वॉश करें आपको फर्क साफ दिखेगा। हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को अपनाएं आपको अंडरआर्म्स के कालेपन से निजात मिलेगी।

अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल:

विटामिन सी से भरपूर नींबू का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन में निखार आता है। अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए आप नींबू को मोटे टुकड़ों में काट लें और फिर डार्क अंडरआर्म्स पर रगड़े। नींबू उपरी मेल और गंदगी को काटेगा साथ ही स्किन का कालापन भी दूर करेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News