गुजरात

RBI हुआ सख्त: अब इन 3 बैंकों पर गिरी गाज : ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा

Paliwalwani
RBI हुआ सख्त: अब इन 3 बैंकों पर गिरी गाज : ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा
RBI हुआ सख्त: अब इन 3 बैंकों पर गिरी गाज : ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा

गुजरात : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को गुजरात के तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया। जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ राजकोट लिमिटेड, गांधीधाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और मेघराज नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड शामिल हैं।

  •  जानिए कितना लगा जुर्माना?

राजकोट के सहकारी बैंक पर सबसे अधिक 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि बाकी दो पर 25000 रुपये (मेघराज नागरिक) और 50000 रुपये (गांधीधाम मर्केंटाइल) का जुर्माना लगाया गया है। राजकोट के सहकारी बैंक के लिए, आरबीआई ने कहा कि बैंक ने डिपॉजिटर्स एजुकेशन और जागरूकता फंड में दस साल से अधिक समय से बकाया कई खातों में बैलेंस राशि को ट्रांसफर नहीं किया है। इसी  आधार पर, बैंक को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें उसे कारण बताने की सलाह दी गई थी कि आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए। बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद  बैंक नियामक इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि बैंक पर मोनेटरी फाइन लगाया जाना जरूरी है।

  • क्यों लगाया गया जुर्माना?

कच्छ स्थित गांधीधाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के मामले में, आरबीआई ने पाया कि बैंक ने एक लोन अप्रूवल किया था जिसमें उसके निदेशक के एक रिश्तेदार का ब्याज था और निदेशक का रिश्तेदार गारंटर के रूप में था। इसी तरह का उल्लंघन तीसरे बैंक मेघराज नागरिक के मामले में भी पाया गया था। बैंक नियामक ने कहा, "बैंक ने छह लोन मंजूर किए थे, जिसमें निदेशकों के रिश्तेदार ज़मानत/गारंटर के रूप में थे। बता दें कि बैंकों पर जुर्माने का ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News