गुजरात
प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ में रोप-वे टूटा, 6 लोगों की मौत, कई घायल
paliwalwani
पंचमहाल. गुजरात के शक्तिपीठ पावागढ़ में एक बड़ी घटना सामने आई है. पंचमहाल जिले में स्थित पावागढ़ में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ. गुड्स रोपवे के गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई. गणेशोत्सव के बीच हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
गुजरात (Gujarat) के पंचमहाल जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ (Famous Shakti Peeth Pavagadh) में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां मालवाहक रोपवे अचानक गिर गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य शामिल हैं. हादसे में कई लोग घायल भी हुए है. घटना की पुष्टि पंचमहाल कलेक्टर ने की है. बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे रस्सी टूटने के कारण हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
पावागढ़ शक्तिपीठ गुजरात का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में शोक और दहशत का माहौल है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है, जबकि तकनीकी जांच के बाद हादसे की वास्तविक वजह सामने आएगी.
राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और शक्तिपीठ पावागढ़ में गुड्स रोपवे टूटने से छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, दो श्रमिक और दो अन्य शामिल हैं. घटना कैसे और किस स्थिति में हुई? इसकी जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे के बाद तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों के हवाले से जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार चार अन्य भी घायल है. गुड्स रोपवे से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को पर्वत के ऊपर चढ़ाते समय यह बड़ा हादसा हुआ.