अहमदाबाद
Jain wani : आचार्य श्री सुनील सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया
indoremeripehchan.in
राजेश जैन दद्दू
अहमदाबाद.
विश्व के ख्यातनाम कवि व कथा वाचक पधारे गुरु भगवंत सुनील सागर जी के चरणो में। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि गुजरात की कर्णावती नगरी अहमदाबाद में विराजित राष्ट्र गौरव संयमभूषण चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी यतीराज के दर्शनार्थ प्रसिद्ध कविवर डॉ. कुमार विश्वास पहुंचे।
अहमदाबाद पहुंच कर आपने पूज्य प्राकृत ज्ञान केसरी आचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरुराज के श्री चरणों में नतमस्तक हो कर शुभाशीष प्राप्त कर लगभग आधे घंटे तक आध्यात्म व धर्म चर्चा कर धर्म लाभ प्राप्त किया। नमोस्तु शासन जयवंत हो।