अहमदाबाद
कार समेत नदी में बहे 9 लोग, 4 की हुई मौत
paliwalwani
अहमदाबाद.
गुजरात के बोटाद में एक भीषण हादसा हुआ हैं। यहां भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार नदी में बह गई। हादसे के समय कार में 9 लोग सवार थे। कार के नदी में बहने की खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और बहाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 को बचा लिया गया। NDRF की टीम अन्य लापता लोगों की तलाश कर रही है।
कार समेत बहे 9 लोग
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया गया कि, कार में सवार लोग करीयानी गांव के पास नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से कार बह गई। घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और बचाव कार्य जारी है।
लापता लोगों की तलाश जारी
NDRF के इंस्पेक्टर विनय कुमार भाटी ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कार जिसमें 9 लोग सवार थे, बह गई थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, 2 को बचा लिया गया और शेष लापता व्यक्तियों की तलाश आज की जाएगी।
गुजरात में भारी बारिश, उफनती नदी में बही कार, 2 शव बरामद, 5 लोग लापता, बोटाद में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी
गुजरात में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हो रही है। बोटाड जिले में हालात ज्यादा खराब हैं। यहां 40 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। वहीं एक नदी में कार बह जाने से पांच लोग लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भावनगर भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में और बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। कुछ सड़कें और पुल बंद कर दिए गए हैं।
बुधवार को सभी स्कूल बंद
बोटाड की जिलाधिकारी जिंसी रॉय ने बताया कि बरवाला तालुका के निचले इलाकों से 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पास के बांध में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। यह फैसला बोटाड के जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया है। जिंसी रॉय ने बताया कि लाठीदाद गांव में एक कार नदी में बह गई। इस हादसे में लापता हुए पांच लोगों की तलाश जारी है। कार में कुल नौ लोग सवार थे।
सात लोग लापता
स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बचा लिया। बाकी सात लोग लापता हो गए थे। इनमें से दो के शव मिल गए हैं। बाकी पांच की तलाश अभी भी जारी है। रॉय ने बताया कि बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की मदद मांगी गई है। गधाडा तालुका के एक गांव में भी कुछ लोग पानी में फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।
इन जिलों में भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बोटाड, भावनगर और अमरेली जिलों में बहुत तेज बारिश हुई है। सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, आणंद, भरूच और सूरत में भी भारी बारिश हुई है। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। गुजरात क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इनमें दाहोद, वलसाड, पोरबंदर, जूनागढ़, भावनगर, गिर सोमनाथ, सूरत, नवसारी, भरूच और डांग जिले शामिल हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, मंगलवार शाम छह बजे तक बोटाड जिले के बरवाला तालुका में सबसे ज्यादा 178 मिमी बारिश हुई है।
| Gujarat | A team of National Disaster Response Force has arrived in Botad to search for missing persons after a car with nine people was washed away in a river near Kariyani village yesterday
— ANI (@ANI)