अहमदाबाद
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अहमदाबाद में गैर नृत्य और गणगौर महोत्सव प्रारंभ
पुलकित पुरोहित
पुलकित पुरोहित-इंदौर
अहमदाबाद. युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अहमदाबाद गुजरात द्वारा राजस्थानी ऐतिहासिक गैर नृत्य व गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन की शुरूवात हो गई है. जिसमें बड़ी संख्या में राजस्थानी वेशभुषा में समाज जन अपनी गरिमा पूर्ण मौजूदगी दर्ज करा रहे है. वरिष्ठ महानुभव, युवा साथी, मातृशक्ति की सराहनीय भूमिका में दिखाई देगी.
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अहमदाबाद में आज दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को दोहपर 1.00 बजे से लेकर 4.00 बजे तक गणगौर शोभायात्रा निकलेगी. और शाम 4.00 बजे शाम 7.00 बजे तक गैर नृत्य महोत्सव का आयोजन आयोजित किया जा रहा है, वहीं शाम 7.00 बजे महाप्रसादी रखी गई, हे, जिसमें आप सभी आयोजन में सादर आमंत्रित है.
● कार्यक्रम स्थल : शिवालय अपार्टमेंट, विभाग 4, कोमल प्लोट, वेजलपुर, अहमदाबाद.
● आयोजनकर्ता : युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अहमदाबाद, गुजरात, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अहमदाबाद महिला मंडल