गुजरात

चार साल की मासूम के साथ बर्बरता, शिक्षिका ने इस बात को लेकर की पिटाई

paliwalwani
चार साल की मासूम के साथ बर्बरता, शिक्षिका ने इस बात को लेकर की पिटाई
चार साल की मासूम के साथ बर्बरता, शिक्षिका ने इस बात को लेकर की पिटाई

राजकोट. गुजरात के राजकोट शहर में एक शिक्षिका के खिलाफ स्कूल की चार साल की छात्रा के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसके निजी अंगों पर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने अपनी मां को निजी अंग में दर्द की बात बताई जिसके बाद चिकित्सा जांच में आंतरिक चोट के कारण संक्रमण की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर 11-12 अप्रैल 2025 को निजी स्कूल की 42 वर्षीय शिक्षिका के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त जगदीश बंगरवा ने बताया, ‘‘लड़की की मां ने जानकारी दी कि उसकी बेटी ने उसे बताया था कि शिक्षिक ने उसकी पिटाई की है। लड़की ठीक से बात नहीं कर पा रही है और उसे मनोवैज्ञानिक जांच की जरूरत है। वह यह नहीं बता पाई है कि उसकी शिक्षिका ने उसके निजी अंगों पर चोट पहुंचाने के लिए कलम का इस्तेमाल किया था या फिर अपने हाथ से उसकी पिटाई की थी।

बंगरवा ने कहा, ‘‘लड़की की मां ने बाद में हमें बताया कि उन्होंने स्कूल से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि प्रधानाचार्य उसे अपने कमरे में ले गए और उसकी पिटाई की। शिक्षिका ने आरोपों का खंडन किया है और 11 अप्रैल 2025 की कक्षा की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दावा किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इस बीच, विपक्षी कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टुडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के बाद उनमें से कुछ को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News