दिल्ली

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत, फसल बीमा पॉलिसी घर-घर पहुंचाएगी सरकार

Paliwalwani
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत, फसल बीमा पॉलिसी घर-घर पहुंचाएगी सरकार
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत, फसल बीमा पॉलिसी घर-घर पहुंचाएगी सरकार

दिल्ली. किसानों को फसल बीमा पॉलिसी अब घर-घर पहुंचाने की तैयारी हो रही है. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि किसानों को फसल बीमा पॉलिसी देने के लिए वह घर-घर वितरण अभियान शुरू करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आगामी खरीफ सत्र में अमल के सातवें साल में प्रवेश के साथ योजना शुरू की जा रही है.

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान

खबर के मुताबिक, कृषि मंत्रालय ने कहा कि घर-घर चलाया जाने वाला अभियान 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी किसान पीएमएफबीवाई (PMFBY) के तहत सरकार की नीतियों, भूमि रिकॉर्ड, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में सभी जानकारी से अच्छी तरह से वाकिफ हों. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जून से शुरू होने वाले आगामी खरीफ सत्र में योजना लागू करने करने वाले सभी राज्यों में घर-घर जाकर अभियान शुरू किया जाएगा.

फसल बीमा योजना का मकसद

फरवरी 2016 में शुरू की गई पीएमएफबीवाई (PMFBY) का मकसद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली फसल के नुकसान/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. मंत्रालय के मुताबिक, पीएमएफबीवाई के तहत 36 करोड़ से ज्यादा किसानों के एप्लीकेशन का बीमा किया गया है, इस साल 4 फरवरी तक इस योजना के तहत 1,07,059 करोड़ रुपये से ज्यादा दावों का भुगतान किया जा चुका है.

करीब 85% किसान छोटे और सीमांत किसान

फसल बीमा योजना (fasal bima yojana) सबसे कमजोर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में कामयाब रही है क्योंकि इस योजना में नामांकित करीब 85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत किसान हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को वर्ष 2020 में किसानों की स्वैच्छिक भागीदारी के लिहाज से बदला गया था. किसान को किसी भी घटना के 72 घंटे के भीतर फसल के नुकसान की सूचना फसल बीमा ऐप, सीएससी केंद्र या निकटतम कृषि अधिकारी के जरिये से देने के लिए सुविधाजनक बनाया गया है. पात्र किसान के बैंक खातों में इलेक्ट्रॉनिक रूप से दावे का भुगतान करने की व्यवस्था की गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News