दिल्ली
किसानों के लिए टॉप खबर : 11 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो, ई-केवाईसी करा लें वरना खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये
Paliwalwaniनई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan yojana 2022) में अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन करा रखा है और 11 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आप जल्दी से ई-केवाईसी करा लें. अगर आपने अभी तक केवाईसी (pm kisan ekyc) नहीं कराई है तो आपके खाते में 11वीं किस्त (pm kisan 11th installment) का पैसा नहीं आएगा. सरकार ने ईकेवाईसी की आखिरी तारीख को हाल ही में बढ़ाया है, लेकिन अब आपको यह केवाईसी कराने के लिए अपने नजदीकी CSC में जाना होगा.
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन है जरूरी : पीएस किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है, लेकिन अब आपको इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराना जरूरी है और इसके लिए आपको अपने घर के नजदीकी सीएससी पर जाना होगा.
केवाईसी करने का तरीका
e-KYC कराने के लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर क्लिक करें.
यहां आपक राइट साइड पर एक टैब मिलेगा जिसमें e-KYC लिखा होगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
इसके बाद आप आधार नंबर डालकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें.
इसके अलावा आप निकटतम सीएससी केंद्रों पर जाकर बायोमेट्रिक जानकारी देकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
कब तक आएगा 11वीं किस्त का पैसा?
आपको बता दें पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है. वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.
1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की थी 10वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 Required Documents & Eligibility
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते तो आपके पास ये दस्तावेज़ होने चाहिए।
आधार कार्ड
पहचान पत्र
ID Proof, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पते का सबूत
खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है)
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए
कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए