दिल्ली

कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों को बताया 5 सूत्रीय प्लान

Sunil Paliwal-Anil Bagora
कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों को बताया 5 सूत्रीय प्लान
कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों को बताया 5 सूत्रीय प्लान

नई दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से संबंधित मुद्दों और कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की गई. हालातों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कोरोना पर काबू पाने के लिए समुदाय की जागरूकता और इसकी भागीदारी सर्वोपरि है कोविड-19 प्रबंधन के लिए जन भागदारी और जन आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को 5 सूत्रीय प्लान बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने उल्लेख किया कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड के नियमों का पालन और वैक्सीनेशन यदि पूरी तरह गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाती है तो यह महामारी के प्रसार को रोकने में प्रभावी होगी.

●  6 से 14 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा

कोरोना से बचाव के लिए 6 से 14 अप्रैल तक देशभर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें 100 फीसदी मास्क का इस्तेमाल, व्यक्तिगत स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों/कार्यस्थलों पर स्वच्छता कितनी आवश्यक है इसके बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.

●  केंद्रीय दल करेंगे महाराष्ट्र का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय दलों को महाराष्ट्र का दौरा करने को कहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के कारण बड़ी संख्या में हो रही मौतों के चलते केंद्रीय दलों को पंजाब, छत्तीसगढ़ का दौरा करने के निर्देश दिए.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News