Saturday, 05 July 2025

दिल्ली

भारत द्वारा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई : देश में एंट्री देने से इंकार

paliwalwani
भारत द्वारा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई : देश में एंट्री देने से इंकार
भारत द्वारा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई : देश में एंट्री देने से इंकार

नई दिल्ली. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश पर बिलकुल फिट बैठती है। पहलो तो बांग्लादशी अवैध रूप से बॉर्डर कार भारत में दाखिल होते हैं। यहां का निवासी बन जाते हैं। जब भारत कार्रवाई कर वापस उन्हें डिपोर्ट करती है तो अपने नागरिकों को एंट्री देने से इंकार करते हुए उल्टे बांग्लादेश के अधिकारी गीदड़भभकी भी देने से बाज नहीं आते हैं।

भारत द्वारा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई पर बांग्लादेश के नेताओं और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। बांग्लादेश ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। दरअसल दरअसल, मंगलवार को भारत ने 67 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार पर वापस भेजा।

वहीं बांग्लादेश अपने ही नागरिकों को वापस देश में एंट्री देने से इंकार कर दिया। इससे बुधवार सुबह 13 लोग भारत-बांग्लादेश सीमा के जीरो लाइन पर फंसे रहे।इधर बांग्लादेश सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 26 मई को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत द्वारा अवैध नागरिकों को धकेलना स्वीकार्य नहीं है। यदि आवश्यकता पड़ी तो सेना भी कार्रवाई के लिए तैयार है।

बता दें कि 2016 में तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में जानकारी दी थी कि भारत में लगभग 2 करोड़ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। इस वर्ष 30 अप्रैल तक लगभग 100 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल (BGB) को सौंपा है। हालांकि, बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक 7 मई के बाद से 800 से ज्यादा लोगों को जबरन सीमा पार भेजा गया है, जिनमें भारतीय नागरिक और रोहिंग्या शरणार्थी भी शामिल हैं।

बुधवार सुबह BGB और स्थानीय ग्रामीणों ने बीएसएफ द्वारा 57 लोगों को लालमोनिरहाट जिले के छह अलग-अलग बॉर्डर पॉइंट्स से धकेले जाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। Cooch Behar, पश्चिम बंगाल की सीमा लालमोनिरहाट से सटी हुई है। बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार के अनुसार, 13 लोग, जिनमें महिलाएं और नवजात भी शामिल हैं। ज़ीरो लाइन पर फंसे हुए हैं। न तो उन्हें बांग्लादेश में प्रवेश मिल रहा है और न ही भारत उन्हें वापस ले रहा है।

बीएसएफ और बीजीबी के बीच फ्लैग मीटिंग विफल

लालमोनिरहाट में BGB बटालियन कमांडर अब्दुस सलाम ने द डेली स्टार को बताया कि बीएसएफ से फ्लैग मीटिंग की मांग की गई थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हम BGB के साथ खड़े हैं और जबरन किसी को भी देश में घुसने नहीं देंगे। BGB ने भारत द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने की कोशिशों का पहले भी विरोध किया है। इसी साल जनवरी में बीएसएफ और बीजीबी के बीच बाड़बंदी को लेकर फिर से विवाद हुआ था। भारत-बांग्लादेश की 4,096.7 किलोमीटर लंबी सीमा में से अब तक 3,232 किलोमीटर क्षेत्र में बाड़बंदी की जा चुकी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News