दिल्ली

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर : eKYC करवा लें : अन्यथा नहीं मिलेगा अनाज का लाभ

paliwalwani
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर : eKYC करवा लें : अन्यथा नहीं मिलेगा अनाज का लाभ
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर : eKYC करवा लें : अन्यथा नहीं मिलेगा अनाज का लाभ

नई दिल्ली.

झारखंड, यूपी, बिहार और ओडिशा के राशन कार्डधारकों के लिए काम की खबर है. अगर अब तक आपने ईकेवायसी नहीं करवाई है, तो करवा लें. अन्यथा राशन का लाभ मिलना बंद हो जाएगा और कार्ड भी रद्द हो जाएगा. eKCY कराने के लिए आप अपने PDS की दुकान या डीलर से संपर्क कर सकते है. अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप जिला आपूर्ति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

झारखंड और उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी की समय सीमा को फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है. इससे पहले ईकेवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 थी, यदि कोई राशन कार्ड धारक निर्धारित तिथि तक KYC नहीं करवाता है, तो ऐसे सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जायेंगे.

उन सदस्यों को खाद्यान्न वितरण से वंचित कर दिया जायेगा. यदि कोई लाभुक किसी अन्य राज्य में रह रहा है, तो उसे आधार सीडिंग के लिए अपने गृह राज्य लौटने की आवश्यकता नहीं है, वे नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर KYC कर सकते है.

ओडिशा और बिहार में ईकेवायसी की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025

ओडिशा खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग ने eKYC की डेट 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है. जिन धारकों ने eKYC पूरा नहीं कर पाएंगे, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. लाभार्थियों से स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक सर्विस आउटलेट या राशन वितरण केंद्रों पर अपना eKYC पूरा करने का आग्रह किया गया है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत सभी पात्र लाभार्थियों द्वारा eKYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे.

बिहार सरकार ने भी eKYC की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तय की है. राशन कार्ड की eKYC कराने के लिए धारक के पास राशन कार्ड नंबर होना अनिवार्य है. राशन कार्ड में जिन सदस्यों का नाम है, उन सभी का आधार कार्ड भी होना जरुरी है. आधार कार्ड के माध्यम से सभी सदस्यों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा. राशन कार्ड में दर्ज परिवार के प्रत्येक सदस्यों को अपने कोटेदार के पास जाकर अंगूठा लगाकर कर बायोमेट्रिक करानी होगी.

क्यों जरूरी है eKYC

राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है, इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है. केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं. फर्जी राशन कार्ड अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा.

eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है. इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (यदि उपलब्ध हो) जरूरी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News