दिल्ली

gold silver : सोना हुआ इतना सस्ता, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, चेक करें भाव

Paliwalwani
gold silver  : सोना हुआ इतना सस्ता, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, चेक करें भाव
gold silver : सोना हुआ इतना सस्ता, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, चेक करें भाव

शादी के सीजन में सोने-चांदी (gold silver) की जमकर खरीददारी हो रही है. अगर आपको भी शादी के लिए शॉपिंग करनी है तो आपके लिए अच्छा सुनहरा मौका है, क्योंकि विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में बिकने वाले 22 कैरेट सोने की कीमत 5,013 रुपए प्रति एक ग्राम है, जो कल यानी मंगलवार को 5,043 रुपए प्रति 1 ग्राम की दर से बिका.

सोने की कीमत में गिरावट

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,130 रुपए हैं, जबकि कल यही कीमत 50,430  प्रति 10 ग्राम थी. वहीं यदि बात करें 24 कैरेट सोने के कीमत की तो वो आज 52,640 रुपए प्रति 10 ग्राम बिकेगा, जो कल 52,950 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका. कुल मिलाकर आज के दामों में गिरावट देखने को मिला है.

चांदी के दामों में भारी गिरावट

वहीं बात अगर चांदी की जाए तो चांदी के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी. लेकिन आज सराफा बाजार में चांदी के दामों में कमी देखी गई है. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 70.8 रुपए हैं, जबकि कल यही कीमत 72.5 रुपए थी. यानि दामों में 1.70 रुपए की कमी हुई है. वहीं एक किलो चांदी की कीमत आज 70,800 रुपए है, जबकि कल की कीमत 72,500 रुपए थी, यानि दामों में 1700 रुपए प्रति किलो की कमी आई है. आज सराफा में चांदी की इसी भाव में बिकेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News