भीलवाड़ा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा श्री राकेश व्यास का आकस्मिक निधन
paliwalwani
मौखुदा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मौखुदा के युवा श्री राकेश पिता स्वर्गीय सुरेश चंद्र जी व्यास निज निवासी ग्राम. मौखुदा जिला भीलवाड़ा, राजस्थान का आकस्मिक निधन कल दिनांक 7 अप्रैल 2025 सोमवार को हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 मंगलवार को प्रात : 9.00 बजे मौखुदा जिला भीलवाड़ा, राजस्थान से प्रस्थान होकर मौखुदा मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री भूपेश व्यास के बड़े भाई साहब एवं वंश व्यास के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री किशन पालीवाल (आमेट) एवं श्री कैलाश भोलीराम जी दवे (इंदौर) ने पालीवाल वाणी को दी.