Wednesday, 08 October 2025

इंदौर

पालीवाल समाज इंदौर के इतिहास में प्रथम बार दो दिवसीय किक्रेट टुर्नामेंट का होगा आयोजन : 10 और 11 मई को होंगे मैच

अनिल बागोरा-पुलकित पुरोहित
पालीवाल समाज इंदौर के इतिहास में प्रथम बार दो दिवसीय किक्रेट टुर्नामेंट का होगा आयोजन : 10 और 11 मई को होंगे मैच
पालीवाल समाज इंदौर के इतिहास में प्रथम बार दो दिवसीय किक्रेट टुर्नामेंट का होगा आयोजन : 10 और 11 मई को होंगे मैच

अनिल बागोरा-पुलकित पुरोहित...✍️

इंदौर. भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संतोष बागोरा एवं श्री जयेश लक्ष्मीनारायण जी व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि भागवत सेवा समिति विगत 14 वर्षों से पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर दरबार में धार्मिक कार्यक्रम भागवत कथा का आयोजन सतत् करती आ रही है, वहीं फाग उत्सव, कन्या पूजन जैसे सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही वर्ष 2025 में भागवत सेवा समिति की सेवा कार्य में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है, वो कड़ी है, पालीवाल समाज इंदौर के इतिहास में सर्वप्रथम किक्रेट टुर्नामेंट मैच का आयोजन आहुत कर रही है. 

श्री भास्कर जोशी ने आगे बताया कि आगामी तिथि 10 मई 2025 शनिवार एवं 11 मई 2025 रविवार को टर्फ किक्रेट टुर्नामेंट का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें पालीवाल समाज के युवा खिलाड़ी टुर्नामेंट का हिस्सा बनेगें. पालीवाल ब्राह्मण समाज के विभिन्न गांव से युवा एकत्रित हुए और 16 टीमों की बाध्यता को पार करते हुए 20 टीमों से भी ज़्यादा की एंट्री भागवत सेवा समिति भागवत प्रीमियर लीग के लिए आ गई है. 16 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी और बची हुई टीमों के बीच फ्रेंडली मैच खिलाए जाएंगे. 

भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संतोष बागोरा और प्रभारी कमलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसमें सर्वश्री जयेश व्यास, भास्कर जोशी एवं कपिल पुरोहित को मुख्य रूप से कमेटी का दायित्व सौंपा गया है. साथ ही भागवत सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को अन्य विभिन्न कामों का दायित्व सौंपा गया हैं, जो आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

समाज में युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही सांस्कृतिक कामों से जोड़ने की पहल भागवत सेवा समिति सतत् करती आ रही हैं, भागवत प्रीमियर लीग पालीवाल समाज में एक अनूठा और अद्भूत आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर संपूर्ण पालीवाल समाज के युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में एक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी 16 टीमों ने अपनी प्रेक्टिस विभिन्न टर्फ पर शुरू कर दी है और पहली बार होने जा रहे, इस आयोजन में जीतने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयासों को तेज कर दिया हैं.

भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संतोष बागोरा और प्रभारी श्री कमलेश जोशी ने बताया कि भागवत सेवा समिति पूर्ण रूप से सेवा कार्यों के लिए ही बनाई गई हैं. इस समिति का सामाजिक, सांस्कृतिक खेल एवं शिक्षा की गतिविधियों के अलावा अन्य गतिविधियों में कोई रुझान नहीं है.

भागवत सेवा समिति समाज में चुनावी प्रक्रियाओं की पक्षधर नहीं है एवं उसमें किसी भी प्रकार की सहभागिता या समाज के किसी व्यक्ति की चुनाव में सहभागीता का समर्थन नहीं करती है एवं समिति ना ही ऐसी किसी गतिविधियों का समर्थन करतीं है जिससे समाजजन में आपस में किसी भी प्रकार की कटुता या रोष या विरोधाभाष उत्तन्न हो.

भागवत सेवा समिति पूर्ण रूप से एक सांस्कृतिक और सेवा संगठन हैं, भागवत सेवा समिति के युवाओं का रुझान धार्मिक आध्यात्मिक और खेल गतिविधियों के कार्यक्रमों में ही होता हैं. प्रतिवर्ष भागवत सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के बीच में से ही अध्यक्ष और प्रभारी का चुनाव किया जाता है और अध्यक्ष की नियुक्ति भागवत माह जो कि श्रावण माह होता है, उसके पहले की जाती हैं.

भागवत सेवा समिति द्वारा गठित कमेटी, भागवत प्रीमियर लीग का प्रचार विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों से कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस पहल को पहुंचाने की कोशिश इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. जिससे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन से समाज जन जुड़े और सामाजिक कार्यों में अपना अतुल्यनीय योगदान देते रहें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News