इंदौर

Jain wani : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई गोशाला का जैन समाज द्वारा स्वागत

paliwalwani
Jain wani : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई गोशाला का जैन समाज द्वारा स्वागत
Jain wani : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई गोशाला का जैन समाज द्वारा स्वागत

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रथम कामधेनु गौशाला का भूमि पूजन किया गया. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि भारत वर्ष में आरंभ काल से ही गौ माता का विशेष स्थान रहा है. हिन्दू सनातन परंपरा अनुसार गौ माता में तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का वास बताया गया है.

गौशालाओं के विषय में जैन समाज का विशेष योगदान रहा है. श्रमण संस्कृति के समाधिस्थ महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से देशभर में सैकड़ों दयोदय गौशालाएं संचालित हो रही है. जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल एवं सकल जैन समाज माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करता है कि आचार्य श्री के द्वारा गौ संरक्षण के विषय में किए गए, कार्यों को देखते हुए कामधेनु गौशालाओं का नाम आचार्य विद्यासागरजी महाराज के नाम पर किया जाए. इससे समाज में आचार्य श्री के द्वारा किए लोक उपकारी कार्यों के अवदान के बारे में जागृति फैलेगी और समाज  सत्कार्यों के लिए प्रेरित होगा, साथ ही आचार्य श्री के नाम से करने से आचार्य श्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News