इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर के समाजसेवक श्री गंगाराम जी जोशी का निधन : अस्थि संचय 12 अप्रैल को
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री गंगाराम पिता ब्रह्मलीन धुल जी जोशी (ग्राम. माची की भागल) इंदौर का निधन कल दिनांक 10 अप्रैल 2025 गुरूवार को इंदौर में हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को जूनी इंदौर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
जिनका अस्थि संचय (तीसरा) कार्यक्रम कल दिनांक 12 अप्रैल 2025 शनिवार को निज निवास 171, अलकापुरी कॉलोनी मुसाखेड़ी इंदौर, मध्य प्रदेश से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान होकर 8.00 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
आप सर्वश्री चांदमल जोशी (छोटे भाई), निर्मल जोशी, नरेंद्र जोशी (बड़े भाई), एवं दीपक जोशी (काकाजी), महेश जोशी (बड़े पापा) तथा योगेश जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री कैलाश पालीवाल (सुंदा) एवं पालीवाल जय अंबे ग्रुप के पंड़ित श्री अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.